मानक के अनुरूप हो सुरक्षा दीवार का कार्य

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: पनियाली गदेरे में सुरक्षा दीवार का कार्य मानक के अनुरूप कराए जाने की मांग क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 04:40 PM (IST)
मानक के अनुरूप हो सुरक्षा दीवार का कार्य
मानक के अनुरूप हो सुरक्षा दीवार का कार्य

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: पनियाली गदेरे में सुरक्षा दीवार का कार्य मानक के अनुरूप कराए जाने की मांग को लेकर वार्ड नंबर नौ के लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।

कहा कि काशीरामपुर-बालसौड़ के मध्य पनियाली गदेरे में सुरक्षा दीवार का कार्य गलत तरीके से किया जा रहा है। सुरक्षा दीवार बिल्कुल गदेरे में बना दी गई है। इससे वार्ड में बाढ़ का खतरा बन गया है। वहीं, पूर्व में स्थित जगह पर कार्य के बजाय भूमि का घेरा जा रहा है। सुरक्षा दीवार का कार्य मानक के अनुरूप किया जाना चाहिए। साथ ही पिछले वर्ष इस गदेरे में आई बाढ़ के कारण वार्ड में तबाही हुई थी। गदेरे के आसपास कॉलोनियों पर खतरा बना हुआ है। सूर्य नगर, शिवालिक नगर, प्रताप नगर व देवी नगर आदि मोहल्लों में भी जल्द से जल्द बाढ़ सुरक्षा कार्य कराए जाने चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत, गोविद सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, विभा रावत, सविता गुसाईं, मनीषा, बीरेंद्र सिंह रावत, ऋतु सजवाण, प्रतिभा सजवाण, पूजा नेगी, अर्चना बिष्ट व सुमित्रा आदि शामिल थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी