पड़खंडाई में अस्पताल निर्माण की मांग

कोटद्वार : धुमाकोट क्षेत्र के ग्रामीणों ने पड़खंडाई में शासकीय अस्पताल खोलने की मांग की है। ग्रामीणो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:23 PM (IST)
पड़खंडाई में अस्पताल निर्माण की मांग
पड़खंडाई में अस्पताल निर्माण की मांग

कोटद्वार : धुमाकोट क्षेत्र के ग्रामीणों ने पड़खंडाई में शासकीय अस्पताल खोलने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह इस संबंध में कई बार प्रदेश व राज्य सरकार को पत्र भेज चुके हैं, लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

शुक्रवार को आयोजित बैठक में ग्रामीण वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आजादी के बाद भी उनका क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है। ग्रामीणों को आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 100 किलोमीटर दूर कोटद्वार व रामनगर दौड़ना पड़ता है। ऐसे में गंभीर रूप से बीमारी व्यक्ति रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सरकार की ओर से क्षेत्र में अस्पताल का निर्माण नहीं करवाया गया, तो ग्रामीण एक जुट होकर आंदोलन करेंगे। (संसू)

chat bot
आपका साथी