'भलु लगदू मेरा मुलुक स्वाणी रे'

जागरण संवाददाता, पौड़ी: विकास खंड कोट स्थित मिनी खेल मैदान में बुधवार को ढोल-दमाऊं की थाप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:54 PM (IST)
'भलु लगदू मेरा मुलुक स्वाणी रे'
'भलु लगदू मेरा मुलुक स्वाणी रे'

जागरण संवाददाता, पौड़ी: विकास खंड कोट स्थित मिनी खेल मैदान में बुधवार को ढोल-दमाऊं की थाप पर सांस्कृतिक महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया। ग्रामीण परिवेश वाले क्षेत्र में सुबह स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के सहयोग सेल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक बीरेंद्र जुयाल ने सलामी ली तथा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। 20 जनवरी से यहां राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

सितोनस्यूं क्रीड़ा समिति के तत्वावधान में छठी बार यहां राज्यस्तरीय फुटबॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को कोट स्थित खेल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ जीआइसी कोट की छात्राओं ने कैसा पावन सुहावन समय आ गया, स्वागतम-स्वागतम की प्रस्तुति के साथ किया। इसके बाद महिला मंगल दल खौला की ओर से प्रस्तुत 'बैठ ढोला मा बैठी जा' की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जीआइसी कोट की छात्राओं की प्रस्तुति 'भलु लग्दू मेरा मुलक स्वाड़ी रे' की प्रस्तुति तथा महिला मंगल दल खोलाचौरी की प्रस्तुति हर्षू मामा ब्योला यन खुजैदा की प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के अलावा महिला मंगल दलों की प्रस्तुतियों ने सीता माता की भूमि कहीं जाने वाली सितोनस्यूं में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष व कोट के क्षेत्र प्रमुख सुनील ¨लगवाल ने कहा कि बिना सरकारी मदद के यह आयोजन कई वर्षों से किया जाता रहा है। कहा कि आयोजन के पीछे की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को सांस्कृतिक मंच के अलावा खेलकूद के प्रति बढ़ावा देना भी है। कहा कि आपसी सहयोग से आज यह आयोजन राज्यस्तर का बन चुका है। इस मौके पर सुखदेव ¨सह, आलोक चारु, अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल, सभासद यशोदा नेगी, अनिल कुमार, भरत ¨सह, बीरेंद्र नयाल, बीडीओ एसडी नौटियाल, प्रमोद नेगी आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र खंकरियाल ने किया।

chat bot
आपका साथी