आज होगा 781 ग्राम प्रधान, 247 क्षेपंस, 37 जिपंस सदस्य के भाग्य का फैसला

जागरण संवाददाता पौड़ी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सोमवार को होने वाली मतगणना में 7

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:39 PM (IST)
आज होगा 781 ग्राम प्रधान, 247 क्षेपंस, 37 जिपंस सदस्य के भाग्य का फैसला
आज होगा 781 ग्राम प्रधान, 247 क्षेपंस, 37 जिपंस सदस्य के भाग्य का फैसला

जागरण संवाददाता, पौड़ी : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सोमवार को होने वाली मतगणना में 781 ग्राम प्रधान, 247 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा जिला पंचायत के 37 वार्डों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। जिले के विभिन्न विकासखंडों में ग्राम प्रधान के 392, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 125 तथा जिला पंचायत सदस्य पद पर एक प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं।

जिला निर्वाचन विभाग पंचायत की ओर से सोमवार को होने वाली मतगणना के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। मतगणना के लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय में मतगणना स्थल बनाया गया है। निर्वाचन के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 1904 ग्राम पंचायत सदस्य भी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। मतगणना के लिए विभिन्न विकासखंडों में 158 टेबल लगाए गए हैं। इसके लिए 158 मतगणना टीम भी तैनात कर दी गई हैं। रिजर्व में भी 203 मतगणना टीम बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। मतगणना के लिए थैलीसैंण ब्लॉक में 14 मतगण्ना टेबल, बीरोंखाल में 20, नैनीडांडा में दस, पोखड़ा में छह, रिखणीखाल में दस, द्वारीखाल में 14, यमकेश्वर में दस, जयहरीखाल में नौ, एकेश्वर में आठ, खिर्सू में आठ, कोट में नौ, पौड़ी में आठ, कल्जीखाल में 12, पाबौ ब्लॉक में दस, दुगडडा ब्लॉक में दस टेबल मतगणना के लिए लगाई गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मतगणना में तैनात सभी कार्मिकों को जिले के सभी ब्लॉकों में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी