'महंगा' पड़ रहा महंगी प्याज का सौदा

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल प्याज की कीमत लगातार बढ़ने से यह आम आदमी की थाली से दूर होता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:17 AM (IST)
'महंगा' पड़ रहा महंगी प्याज का सौदा
'महंगा' पड़ रहा महंगी प्याज का सौदा

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: प्याज की कीमत लगातार बढ़ने से यह आम आदमी की थाली से दूर होता जा रहा है। गुरुवार को श्रीनगर में 120 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज बिके। इसके चलते कई ग्राहकों ने कीमत पूछकर प्याज नहीं खरीदे। वहीं प्याज की बिक्री कम होने से सब्जी विक्रेता काफी परेशान हैं।

प्याज की लगातार बढ़ती कीमत लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है। इसके चलते प्याज की बिक्री पर भी काफी असर पड़ रहा है। लोग अब आधा किलो-पाव भर प्याज खरीद रहे हैं। श्रीनगर के साथ ही क्षेत्र में सब्जी प्रमुख रूप से नजीबाबाद मंडी से ही रोजाना ट्रकों से आती है। पहले जहां हर ट्रक में 20-25 पेटियों से अधिक प्याज आता था, वहीं यह आवक अब दो-चार पेटियों तक ही सीमित हो रही है। सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता भी प्याज कम मंगाने लगे हैं। प्रमुख सब्जी विक्रेता सुहैल का कहना है कि प्याज महंगी होने से बिक्री पर प्रभाव पड़ा है। इसलिए मंडी से महंगा प्याज मंगाना भी घाटे का सौदा हो रहा है। होटल वाले भी अब काफी कम मात्रा में प्याज ले रहे हैं। बताया कि प्याज की बिक्री इसी हफ्ते गिरकर एक-चौथाई भी नहीं रह गई है। एक किलो, दो किलो प्याज लेने वाला ग्राहक अब पावभर प्याज लेने लगा है।

chat bot
आपका साथी