आइसोलेशन में भर्ती युवक की हुई मौत

मल्टी आर्गन फेल होने से बेस अस्पताल में एक 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 06:15 AM (IST)
आइसोलेशन में भर्ती युवक की हुई मौत
आइसोलेशन में भर्ती युवक की हुई मौत

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: मल्टी आर्गन फेल होने से बेस अस्पताल में एक 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक पोखरी के गांव का रहने वाला था। युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

सोमवार दोपहर से ही युवक आइसीयू में था। वहीं उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी। जांच में पता चला कि युवक पहले से मधुमेह से पीड़ित था। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. केएस बुटोला के अनुसार मल्टी आर्गन फेल होने से युवक ने दम तोड़ दिया। डॉ. बुटोला ने कहा कि युवक के अग्नाशय में दर्द हो रहा था। लेकिन, वह मेडिकल स्टोर से ही दवा लेकर खाता रहा। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी और सांस फूलने लगी तो स्वजनों ने उसे कर्णप्रयाग अस्पताल में दिखाया, जहां से उसे सोमवार को रेफर किया गया। युवक ने इलाज के दौरान सोमवार रात्रि दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी