हैंडराइ¨टग विशेषज्ञ ने जांची उत्तर पुस्तिकाएं

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के मामलों को लेकर शक के दा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:03 PM (IST)
हैंडराइ¨टग विशेषज्ञ ने जांची उत्तर पुस्तिकाएं
हैंडराइ¨टग विशेषज्ञ ने जांची उत्तर पुस्तिकाएं

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के मामलों को लेकर शक के दायरे में आई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच देहरादून से आए हैंडराइ¨टग विशेषज्ञ ने की। एक्सपर्ट ने ऐसी 70 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की है।

गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के आदेश पर प्रो. वाईपी सुंद्रियाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी स्क्रूटनी में कुछ छात्र-छात्राओं के बढ़े अंकों के मामलों की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि नर्सिग फार्मेसी और बीटेक की परीक्षाओं से संबंधित कुछ उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी में दो से लेकर 14 अंक तक बढ़ गए थे। मामले की चर्चा तेज होने और तूल पकड़ता देख कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने मामले की विस्तृत जांचकर शीघ्र रिपोर्ट देने के लिए प्रो. वाईपी सुंद्रियाल की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी थी। डॉ. वाइएस फत्र्याल, डॉ. प्रशांत कंडारी और उप कुलसचिव परीक्षा डॉ. एचएम अरोड़ा की कमेटी मामले की जांच कर रही है। अब विशेषज्ञ की रिपोर्ट जांच कमेटी को मिलेगी। इसके बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट कुलपति को देगी।

chat bot
आपका साथी