सेना के जवान की मौत को लेकर असमंजस बरकरार

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: पोखड़ा प्रखंड के अंतर्गत ग्रामसभा देवकुंडई के तोकग्राम भैंसोड़ा निवासी 3

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:16 AM (IST)
सेना के जवान की मौत को लेकर असमंजस बरकरार
सेना के जवान की मौत को लेकर असमंजस बरकरार

जागरण संवाददाता, कोटद्वार:

पोखड़ा प्रखंड के अंतर्गत ग्रामसभा देवकुंडई के तोकग्राम भैंसोड़ा निवासी 39-असम राइफल्स के जवान हर्षपाल सिंह (24 वर्ष) की मृत्यु के कारणों को लेकर स्वजनों में दूसरे दिन भी असमंजस की स्थिति बनी रही। हर्षपाल का शव मंगलवार सुबह उनके आवास में पहुंचेगा।

हर्षपाल के जीजा हवलदार उपेंद्र पाल सिंह ने बताया कि राइफलमैन हर्षपाल असम राइफल्स की मेडिकल टीम में प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग मणिपुर में थी, लेकिन तीन-चार दिन पूर्व ही वह तेजपुर गये थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हर्षपाल के पिता बलवंत सिंह को उनके पुत्र के निधन की जानकारी दी गई। बताया कि चार बहनों के इकलौते भाई हर्षपाल की मई में शादी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब उनका विवाह अक्टूबर में होना तय हुआ। शुक्रवार दोपहर हर्षपाल की अपने माता-पिता से फोन पर बात भी हुई थी। उपेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक हर्षपाल के मृत्यु संबंधी कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया कि सोमवार शाम हर्षपाल का शव विमान द्वारा जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर लाया जाएगा, जहां से शव को उनके आवास में ले जाया जाएगा। काबीना मंत्री ने जताया शोक

चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक व काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने हर्षपाल के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में वे हर्षपाल के परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने हर्षपाल की आत्मा की शांति को भगवान से प्रार्थना की। 9 कोटपी 7

ग्राम भैंसोड़ा स्थित हर्षपाल के आवास में परिवार को सांत्वना देने पहुंचे लोग 9 कोटपी 8

हर्षपाल का फाइल फोटो

chat bot
आपका साथी