कोरोना संक्रमित मृतका के कुंडल गायब होने का लगाया आरोप

संवाद सहयोगी, पौड़ी: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल श्रीकोट में कोरोना संक्रमित मृ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:14 AM (IST)
कोरोना संक्रमित मृतका के कुंडल गायब होने का लगाया आरोप
कोरोना संक्रमित मृतका के कुंडल गायब होने का लगाया आरोप

संवाद सहयोगी, पौड़ी: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल श्रीकोट में कोरोना संक्रमित मृत महिला के कुंडल और कुंडल की चेन गायब होने की बात सामने आई है। मृतका के पुत्र ने इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत की है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए संक्रमित शव को ठीक से सील न करने की बात भी कही है। वहीं जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच की बात कही है।

श्रीकोट निवासी विभोर बहुगुणा ने डीएम धीराज सिंह गब्र्याल को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनकी मां बीते आठ सितंबर को कोरोना संक्रमित हुई थी। नौ सितंबर को उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान 21 सितंबर शाम पांच बजे उनका देहांत हो गया था। आरोप लगाया कि अंत्येष्टि के लिए लाए गए शव को संक्रमित होने के बावजूद ठीक से सील नहीं किया गया। जिस किट में शव को रखा गया था वह फटी थी, जब दूसरी किट मंगाई गई तो उसकी भी चेन खराब थी। शव के एक कान का कुंडल और कुंडल की चेन भी गायब थी। विभोर ने स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन में सामंजस्य न होने का आरोप भी लगाया है। कहा कि मां की मौत के सात दिन बाद भी स्थानीय प्रशासन फोन पर मां की कुशलक्षेम पूछ रहा है। विभोर ने कहा कि कोरोना मरीजों को देखने विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं आ रहे हैं। मरीजों को जेआर व प्रशिक्षु चिकित्सकों के भरोसे छोड़ा जा रहा है। किहा कि पितृ कार्य संपन्न होने के बाद वह जिलाधिकारी व सीएमओ से वार्ता कर विरोध दर्ज कराएगा। कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा। इसे लेकर बेस अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने कहा कि मृतका के पुत्र की ओर से लगाए गए सभी आरोपों की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी