सात नवंबर तक गड्ढामुक्त हों पौड़ी जनपद की सड़कें

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी आगमन के दौरान आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:01 PM (IST)
सात नवंबर तक गड्ढामुक्त हों पौड़ी जनपद की सड़कें
सात नवंबर तक गड्ढामुक्त हों पौड़ी जनपद की सड़कें

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी आगमन के दौरान आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के अलावा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आगामी सात नवंबर तक जिले की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इतना ही नहीं समीक्षा के दौरान डुंगरीपंथ-छातीखाल-खेड़ाखाल मोटर मार्ग के जर्जर हालात की जांच के आदेश जिलाधिकारी को दिए। कहा कि जांच सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्यमंत्री के सामने आपदा से जनपद में हुए नुकसान का ब्योरा दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोनिवि, पीएमजीएसवाई से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 28 करोड़ का नुकसान हुआ है। पंचायती राज विभाग को पांच करोड़ 56 लाख, उद्यान विभाग को 20 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 38 करोड़ से अधिक की क्षति हुई है। समीक्षा के दौरान ने विभागीय अधिकारियों को कार्यों के प्रस्तुतीकरण खो धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। कहा कि आपदा से हुए नुकसान का ठीक से आकलन करें। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर भारत सरकार को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 17 अक्टूबर को मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद तीन घंटे तक बैठक आयोजित की गई। सभी ने तत्परता से कार्य किया और आपदा को काफी हद तक बचाव-राहत के माध्यम से रोकने में सफल रहे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी पी. रेणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, डीडीओ वेदप्रकाश, सीएओ डीएस राणा, जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत समेत कई विभागीय अधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी