पांच नए रोटेरियनों को प्रदान की गई क्लब की सदस्यता

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल रोटरी क्लब अलकनंदा वैली का प्रथम अधिष्ठापन समारोह मलेथा के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:53 PM (IST)
पांच नए रोटेरियनों को प्रदान  की गई क्लब की सदस्यता
पांच नए रोटेरियनों को प्रदान की गई क्लब की सदस्यता

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : रोटरी क्लब अलकनंदा वैली का प्रथम अधिष्ठापन समारोह मलेथा के एक होटल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमेश बजाज ने क्लब के सभी चार्टर सदस्यों को रोटरी पिन पहनाने के साथ ही पांच नए रोटेरियनों को भी क्लब की सदस्यता प्रदान की। समारोह में जन सेवा के लिए छह चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।

कोरोनाकाल में गढ़वाल के रोगियों की सुविधा के लिए रोटरी क्लब अलकनंदा वैली की ओर से क्लब के अध्यक्ष डा. एसडी जोशी और महासचिव सीए वेदव्रत शर्मा के कुशल निर्देशन में आनलाइन चिकित्सा परामर्श कार्यक्रम चलाया गया। इसमें कुल 300 से अधिक रोगी लाभान्वित भी हुए। इस कार्यक्रम में गढ़वाल के वरिष्ठ छह चिकित्सकों का विशेष सहयोग रहा। अधिष्ठापन समारोह में प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ और उपजिला अस्पताल श्रीनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. गोविद पुजारी, प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ श्रीनगर मेडिकल कालेज में नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डा. अच्युत नारायण पांडे को सम्मानित किया गया। इनके अलावा प्रसिद्ध वरिष्ठ सर्जन और बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. केपी सिंह, प्रसिद्ध सर्जन डा. एमएन गैरोला, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजली नौटियाल, श्रीनगर मेडिकल कालेज के मनोचिकित्सक डा. मोहित सैनी भी सम्मानित होने वालों में शामिल थे। पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम को लेकर उमाकांत घिल्डियाल और कोरोनाकाल में बेस अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में सराहनीय सेवाएं देने वाले गणेश कुमार को भी समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के अध्यक्ष डा. एसडी जोशी ने क्लब की आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया। चार्टेड अकाउंटेंट और महासचिव वेदव्रत शर्मा ने क्लब के किए गए कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी विशिष्ट अतिथि थे। रोटरी क्लब एडवाइजर वीके शर्मा और क्लब के सहायक गवर्नर पंकज पांडे विशेष आमंत्रित थे। संयुक्त सचिव रोटेरियन नवल किशोर जोशी ने समारोह का संचालन किया। डा. राहुल बहुगुणा ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. एसपी काला, डा. अनीता काला, डा. किरन डंगवाल, धनेश उनियाल, प्रदीप मल्ल, रंजना घिल्डियाल, अर्जुन गुसाईं, विजय प्रकाश जोशी, पीबी नैथानी, धनराज बुटोला, श्रीनगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमेश जोशी, श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, कीर्तिनगर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, प्रो. एमएम सेमवाल, बीना सेमवाल भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी