कम प्रगति पर 11 अधिकारियों का स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता पौड़ी जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को जिला योजना के अल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 06:24 PM (IST)
कम प्रगति पर 11 अधिकारियों का स्पष्टीकरण
कम प्रगति पर 11 अधिकारियों का स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, पौड़ी: जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को जिला योजना के अलावा राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्या सहायतित योजना की समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग, एलोपैथिक चिकित्सा, प्राथमिक शिक्षा, उद्यान, वन, कृषि, पर्यटन, राजकीय सिचाई, पेयजल निगम, ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों का स्पष्टीकरण भी तलब किया।

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री घोषणा के प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इतना ही नहीं सभी विभागों को महत्वपूर्ण बड़ी परियोजनाओं की सूची पूर्ण विवरण सहित उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कम खर्च करने पर राजकीय सिचाई, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग के प्रति नाराजगी जताते कार्यों में प्रगति लाने तथा वन विभाग, रेशम विभाग, पर्यटन विभाग ने अवमुक्त की गई धनराशि के सापेक्ष कोई व्यय न करने को गंभीरता से लेते हुए कार्य पूर्ण करने के साथ ही धनराशि खर्च करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में माह जुलाई, 2021 तक जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित परिव्यय 8385.00 लाख के सापेक्ष जिलाधिकारी के निवर्तन में धनराशि 6000.00 लाख प्राप्त हुआ, जिसमें से विभागों को 5566.72 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई, जिसके सापेक्ष 2503.68 लाख व्यय हो चुका है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अवमुक्त धनराशि को विकास कार्यों में तय समय के भीतर व्यय करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके.बरनवाल, डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार राय, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, सीएमओ डा. मनोज शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस. राणा, डीपीआरओ एमएम.खान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केएस. कोहली आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी