कोई डॉक्टर तो कोई बनना चाहता है सीए

जागरण संवाददाता, पौड़ी: सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में 98.7 फीसद अंक हासिल करने वाली साक्षी रावत भवि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 10:18 PM (IST)
कोई डॉक्टर तो कोई बनना चाहता है सीए
कोई डॉक्टर तो कोई बनना चाहता है सीए

जागरण संवाददाता, पौड़ी: सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में 98.7 फीसद अंक हासिल करने वाली साक्षी रावत भविष्य में डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। साक्षी ने सेल्फ स्टडी व पांच घंटे नियमित पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है। साक्षी का जन्म 30 नवंबर 2003 को बणगांव तल्ला में हुआ। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ पौड़ी में ही रह रही है। साक्षी के पिता सुनील रावत सेना से रिटायर्ड हैं जबकि माता रेनू रावत गृहणी हैं। साक्षी की इस सफलता पर स्कूल के साथ ही घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। साक्षी ने सफलता का श्रेय शिक्षकों व माता-पिता को दिया है।

वहीं, बीआर मॉडर्न स्कूल पौड़ी के छात्र अमन नैथानी का सपना कॉस्मोलॉजिस्ट बनना है। जिसके लिए अमन लगातार प्रयास में जुटे हैं। उन्हें माता-पिता के साथ ही शिक्षकों से भी भरपूर मार्गदर्शन मिल रहा है। 13 नवंबर 2003 को अमन का जन्म हुआ। नमन के पिता पंकज नैथानी लाइफ इन्शोरेंस एजेंट हैं। जबकि माता गीता नैथानी गृहणी हैं। उधर, बीऑर मॉडर्न स्कूल पौड़ी के सुमित नेगी ने शहर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। समित का लक्ष्य सीए बनना है। साथ ही माता-पिता व शिक्षकों से मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है। सुमित के पिता पूरन सिंह नेगी मेट्रो हॉस्पिटल दिल्ली में लैब टेक्निशियन हैं। माता गुड्डी देवी गृहणी हैं। विकास खंड कोट के कुलासूं गांव निवासी सुमित का जन्म पांच मार्च 2004 को हुआ है।

chat bot
आपका साथी