कैडेट्स को दिया जाएगा रॉक क्लाइबिंग का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में एनसीसी कैड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:17 PM (IST)
कैडेट्स को दिया जाएगा  रॉक क्लाइबिंग का प्रशिक्षण
कैडेट्स को दिया जाएगा रॉक क्लाइबिंग का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में एनसीसी कैडेटों के विशेष शिविर में कैंडेट्स को रॉक क्लाइबिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में देश के 12 राज्यों के 270 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा लेंगे। 4 यूके एनसीसी स्वतंत्र कंपनी पौड़ी के तत्वावधान में शुरू हो रहे इस शिविर का उद्घाटन शनिवार को एनसीसी रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजेंद्र भाटिया वीएसएम ने किया। उन्होंने कहा कि साहस और कठोर परिश्रम का दूसरा नाम ही एनसीसी कैडेट होता है।

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. एसएस बिष्ट ने कहा कि पहले चरण में एनसीसी कैडेट विवि चौरास परिसर के स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में बने आर्टिफिशियल रॉक पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के दूसरे चरण में एनसीसी कैडेटों को सुपाणा की पहाड़ी पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के वरिष्ठ प्रशिक्षक दिगम्बर ¨सह पंवार के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रशिक्षक दल एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दे रहा है। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल पारस बस्नेट ने कहा कि उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली के एनसीसी कैडेट शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। कर्नल अखिलेश खन्ना ने कहा कि दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों से चयनित 270 बालिका एनसीसी कैडेट श्रीनगर गढ़वाल पहुंचकर रॉक क्लाइं¨बग का प्रशिक्षण लेंगी। बालिकाओं का प्रशिक्षण शिविर 27 सितंबर से शुरू होगा। लेफ्टिनेंट एसएस बिष्ट, सूबेदार लक्ष्मण ¨सह, हवलदार संतोष ग्वाड़ी मौजूद थे। फोटो - 22 एस.आर.आई.-1

chat bot
आपका साथी