सिटी,, बीएसएनल की बदहाल व्यवस्था की संसद में गूंज

संवाद सहयोगी, पौड़ी : पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में बीएसएनएल की बदहाल सेवाओं का मुद्दा संसद में गूंजा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:27 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:27 PM (IST)
सिटी,, बीएसएनल की बदहाल व्यवस्था की संसद में गूंज
सिटी,, बीएसएनल की बदहाल व्यवस्था की संसद में गूंज

संवाद सहयोगी, पौड़ी : पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में बीएसएनएल की बदहाल सेवाओं का मुद्दा संसद में गूंजा। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जनपद चमोली व पौड़ी में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा की बदहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री से क्षेत्र में इंटरनेट सेवा दुरुस्त किए जाने की मांग की है। कहा कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा खराब होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।

सोमवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा के खराब होने पर सवाल किया। संसद में गढ़वाल सांसद रावत ने कहा कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा पूर्ण रूप से असंतोषजनक व खराब है। क्षेत्रीय जनता दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से बैंक, पोस्ट ऑफिस व विकास खंड मुख्यालयों में आते हैं, लेकिन उन्हें नेट स्लो होने की बात कहकर टहला दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली के थराली, देवाल, नारायणबगड़ में पोस्ट ऑफिस बंद पड़े हैं। सांसद ने कहा कि चमोली जिले के ग्राम कफोली, रुईसांण, घेस, कनोल, सुतोल, गैरी, कांडाई, भेरणी आदि स्थलों पर आज तक दूरसंचार की कोई व्यवस्था नहीं है। रावत ने कहा कि जनपद पौड़ी के रिखणीखाल, धुमाकोट, जयहरीखाल, पोखड़ा, बीरोंखाल, थलीसैण, खिर्सू सहित पूरे क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था खस्ताहाल पड़ी है। उन्होंने केंद्र सरकार व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री से क्षेत्र में इंटरनेट सेवा दुरुस्त किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी