पौड़ी चुनाव पैकेज,,,सभासद पदों पर भाजपा कांग्रेस का सूपड़ा साफ

जागरण संवाददाता, पौड़ी: नगर पालिका पौड़ी में सभासद पदों के चुनाव मे भाजपा और कांग्रेस क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 03:01 AM (IST)
पौड़ी चुनाव पैकेज,,,सभासद पदों पर भाजपा  कांग्रेस का सूपड़ा साफ
पौड़ी चुनाव पैकेज,,,सभासद पदों पर भाजपा कांग्रेस का सूपड़ा साफ

जागरण संवाददाता, पौड़ी: नगर पालिका पौड़ी में सभासद पदों के चुनाव मे भाजपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। निकाय के कुल 11 वार्डों में जो तस्वीर देखने को मिली, उसमें सभी वार्डों के सभासद पदों पर निर्दलीय प्रत्याशी ही जीत कर आए। ऐसे में साफ है कि मतदाताओं का विश्वास दलों से ज्यादा अपने प्रत्याशियों पर अधिक दिखा।

नगर पालिका परिषद पौड़ी के चुनाव में 16056 मतदाताओं में से 10189 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 11 वार्डों में कहीं दो तो कहीं इससे अधिक सभासद पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इसके लिए वार्डों में खूब प्रचार भी हुआ तथा वार्ड के विकास के लिए वादे भी किए गए। मंगलवार को मतगणना शुरू हुई तो चुनाव नतीजे चौंकाने वाले रहे। छह महिला सभासद पद के प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज करने में सफल रहे। साफ है कि मतदाताओं ने विकास के मुद्दे पर महिला प्रत्याशियों पर भरोसा जताया। इसके इतर देखें तो सभासद पद पर राष्ट्रीय दल हाशिए पर नजर आए। इतना ही नहीं जैसे ही मतणनास्थल पर महिला सभासदों के जीत की सूचनाएं आई, तो कई प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पहुंच कर आभार जताते भी दिखे। इस सब के बीच भले ही कई निर्वाचित हुए सभासद भाजपा या फिर कांग्रेस पृष्ठभूमि के रहे हों, लेकिन उन्होंने दलों से ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ही चुनावी जंग लड़ने में अपनी भलाई समझी और निर्वाचित होकर सदन में भी पहुंचे।

chat bot
आपका साथी