जागा सिस्टम, पार्किंग को स्थल चयनित

पार्किंग की समस्या से जूझ रहे कोटद्वार क्षेत्र में प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 03:00 AM (IST)
जागा सिस्टम, पार्किंग को स्थल चयनित
जागा सिस्टम, पार्किंग को स्थल चयनित

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: पार्किंग की समस्या से जूझ रहे कोटद्वार क्षेत्र में प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कर दी है। मुख्य बाजार व आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग के लिए 11 स्थल चयनित किए गए हैं। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि पुलिस पार्किंग के नए नियमों का क्रियान्वयन करवाने में सफल हो पाती है अथवा नहीं।

कोटद्वार क्षेत्र में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था न होना यातायात अवरोध में सबसे बड़ा कारक है। हालात यह हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित तमाम मुख्य सड़कों पर सड़क किनारे ही वाहन चालक अपने वाहनों की पार्किंग कर देते हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। दैनिक जागरण ने अपने 28 नवंबर के अंक में 'हाईवे किनारे अवैध पार्किंग, हादसों को न्योता' शीर्षक से पार्किंग की समस्या को उठाया। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में पार्किंग के लिए स्थलों का चयन कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.रेणुका देवी के निर्देश पर मुख्य बाजार व इससे सटे क्षेत्र में पार्किंग के लिए 11 स्थान चयनित किए गए हैं। तिपहिया वाहनों को नहीं मिली पार्किंग

शहर के भीतर तिपहिया वाहन यातायात में सबसे बड़ा रोड़ा बनते हैं। प्रशासन की ओर से नगर निगम के लिए स्टैंड निर्धारित किए गए हैं। कुछ तिपहिया वाहन चालकों ने कई स्थानों पर अवैध तरीके से अपने वाहनों की पार्किंग शुरू की दी है। नतीजा, यातायात में अवरोध उत्पन्न होता है। प्रशासन की ओर से तय किए गए 11 पार्किंग स्थलों में तिपहिया वाहनों के लिए कोई स्टैंड तय नहीं किया गया है। नहीं टूट रही नगर निगम की नींद

शहर पार्किंग के लिए कराह रहा है, लेकिन नगर निगम मूक-बधिर बना देख रहा है। शहर में पार्किंग की व्यवस्था देना नगर निगम की जिम्मेदारी है, लेकिन नगर निगम की ओर से इस संबंध में आज तक शायद ही कोई कवायद की गई हो। हालात यह हैं कि मोटर नगर स्थित नगर निगम की भूमि पर हुआ गड्ढा आज भी क्षेत्र की जनता को मुंह चिढ़ा रहा है। बताना जरूरी है कि नगर पालिका कार्यकाल में 2010-11 में मोटर नगर की भूमि आधुनिक बस अड्डा निर्माण के लिए एक निजी संस्था को सौंप दी गई थी। बस अड्डा तो आज तक बना नहीं, अलबत्ता संस्था बस अड्डे के नाम पर एक गड्ढा क्षेत्र की जनता के लिए सौगात के रूप में छोड़ गई।

कोटद्वार नगर से सटे क्षेत्र में चयनित पार्किंग स्थल

-झंडाचौक से नजीबाबाद चौक के मध्य सड़क के दोनों तरफ सफेद पट्टी के अंदर 150 दोपहिया वाहनों की पार्किंग

-झंडा चौक से कोतवाली की तरफ सड़क के दोनों तरफ सफेद पट्टी के अंदर 150 दोपहिया वाहनों की पार्किंग

-तहसील के बाहर सड़क किनारे दोनों ओर 70 दोपहिया वाहनों की पार्किंग

-बेस चिकित्सालय के बाहर सड़क किनारे खाली जगह पर 12 चौपहिया पहिया व 20 दोपहिया वाहनों की पार्किंग

-स्टेशन रोड पर दस चौपहिया व 25 दोपहिया वाहनों की पार्किंग

-गोखले मार्ग के बाहर 50 दोपहिया वाहनों की पार्किंग

-नजीबाबाद चौक से देवी रोड की ओर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने चार चौपहिया व 60 दोपहिया वाहनों की पार्किंग

-मोटर नगर के बाहर सड़क किनारे 35 जीप-मैक्स की पार्किंग

- गिवइस्त्रोत पुल के समीप 25 जीप-टैक्सी की पार्किंग

-बीईएल रोड में पेट्रोल पंप के समीप 50 भारी वाहनों की पार्किंग

-कौड़िया चैक पोस्ट के समीप 50 जीप-टैक्सी की पार्किंग

........................

कोटद्वार क्षेत्र में पार्किंग स्थल की कमी को देखते हुए 11 स्थलों का चयन किया गया है। उक्त स्थलों के अलावा यदि वाहन किसी अन्य स्थान पर खड़े किए गए तो वाहन स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ..पी.रेणुका देवी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी संदेश : 29 कोटपी 2

कोटद्वार में गिवईं स्त्रोत पुल के समीप जीप-मैक्स की पार्किंग के लिए तय किया गया स्थान। जागरण 29 कोटपी 3

कोटद्वार क्षेत्र की जनता को आधुनिक बस अड्डे के नाम पर सौगात में मिला गड्ढा। जागरण

chat bot
आपका साथी