हाथी से बचने के प्रयास में महिला घायल

कोटद्वार लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज में हाथी के हमले में एक गुर्जर महिला घायल हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:00 PM (IST)
हाथी से बचने के प्रयास  में महिला घायल
हाथी से बचने के प्रयास में महिला घायल

कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज में हाथी के हमले में एक गुर्जर महिला घायल हो गई। घायल को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

घटना गुरुवार शाम की है। लालढांग रेंज के अंतर्गत चमरिया स्त्रोत में गुर्जर परिवारों का शीतकालीन डेरा इसी माह एक अक्टूबर को लगा। गुरुवार शाम डेरे में रहने वाली सत्या (57 वर्ष) पत्नी मो. सैफी डेरे से कुछ दूर सिगड्डी कक्षा संख्या सात की ओर शौच के लिए गई थी, जहां हाथी अचानक उसके सामने आ गया। हाथी हमला करता, इसे पूर्व ही सत्या ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन वह गिर गई और शोर मचाने लगी। शोर सुन सत्या का भाई मस्तू सहित अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे और हाथी को भगाने के बाद घायल सत्या को लेकर बेस चिकित्सालय में पहुंचे। चिकित्सक ने बताया कि सत्या के चेहरे व पैर पर चोट आई है। (जासं)

chat bot
आपका साथी