रक्षाबंधन में कैशलेस रहे एटीएम, लोग रहे परेशान

रक्षाबंधन पर्व में एटीएम खाली होने से क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 04:51 PM (IST)
रक्षाबंधन में कैशलेस रहे  एटीएम, लोग रहे परेशान
रक्षाबंधन में कैशलेस रहे एटीएम, लोग रहे परेशान

कोटद्वार : रक्षाबंधन पर्व में एटीएम खाली होने से क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मिठाई खरीदने व बहनों को शगुन देने के लिए पूरे दिन क्षेत्रवासी एटीएम के चक्कर काटते रहे।

शनिवार को ईद, फिर रविवार और सोमवार को रक्षा बंधन। लगातार तीन दिन हुए अवकाश का सीधा असर क्षेत्र में एटीएम पर नजर आया। सोमवार को क्षेत्र में मौजूद करीब 26 एटीएम में से इक्का-दुक्का एटीएम में ही धनराशि मिल पाई। नतीजा, इन एटीएम के बाहर नागरिकों की भीड़ दिखी। देवी रोड स्थित एक एटीएम में पहुंचे सोहन नेगी, राज सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर एटीएम का कैशलेस होना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुगड्डा निवासी सूरज कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र के एटीएम दो दिन से खाली हैं। उम्मीद लेकर वह कोटद्वार एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंचे, लेकिन यहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। बताया कि त्योहार को देखते हुए बैंक को एटीएम में पैसे डालने चाहिए थे। बैंक की इस कार्यप्रणाली पर क्षेत्रवासियों ने रोष व्यक्त किया। (संस)

chat bot
आपका साथी