सेंट्रल,,फोटो : चीन में दौड़ेगी मेरूड़ा की अंकिता

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: जयहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम मेरूड़ा निवासी अंकिता ध्यानी 12 फरवरी से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:17 AM (IST)
सेंट्रल,,फोटो : चीन में दौड़ेगी मेरूड़ा की अंकिता
सेंट्रल,,फोटो : चीन में दौड़ेगी मेरूड़ा की अंकिता

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: जयहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम मेरूड़ा निवासी अंकिता ध्यानी 12 फरवरी से चीन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता के दौरान पंद्रह सौ मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद अंकिता को यह मौका मिला है।

चौदह जनवरी को अंकिता ने गुवाहाटी के सरजूसराय स्टेडियम में अंडर-21 बालिका वर्ग की पंद्रह सौ मीटर की दौड़ को 4.22.19 मिनट में पूर्ण कर स्वर्ण पदक जीता। इससे पूर्व, 11 जनवरी को अंकिता ने पांच हजार मीटर की दौड़ में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया था। अंकिता ने रेकार्ड समय में 1500 मीटर की दौड़ पूरी कर अंतर्राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। अंकिता ने बताया कि इसी टाइमिग की बदौलत उसका चयन नौवीं एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर की दौड़ के लिए हुआ है। चैंपियनशिप 12 फरवरी से चीन के हांगज्यू में होगी। अंकिता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर वह अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैलाना चाहती है। कहा कि उसने प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी