बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय

जागरण टीम, गढ़वाल: रुद्रप्रयाग में केदारनाथ व उत्तरकाशी में काशी विश्वनाथ मंदिर समेत गढ़वाल में सभी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:29 PM (IST)
बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय
बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय

जागरण टीम, गढ़वाल: रुद्रप्रयाग में केदारनाथ व उत्तरकाशी में काशी विश्वनाथ मंदिर समेत गढ़वाल में सभी शिवालयों में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर भोले को जलाभिषेक किया। इस दौरान बम बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंज उठे।

रुद्रप्रयाग: कोटेश्वर महादेव के साथ ही ओंकारेश्वर ऊखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में भक्तों ने भोले जलाभिषेक कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर में जलाभिषेक के साथ भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना की। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, रुद्रनाथ मंदिर, तुंगेश्वर मंदिर फलासी, पुंडेश्वर मंदिर समेत कई शिवालयों में दिनभर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। जिला मुख्यालय समेत तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, मयाली, जखोली, चन्द्रापुरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड, चोपड़ा, चोपता समेत कई स्थानों पर भक्तों के जयकारों से शिवालय गूंज उठे।

नई टिहरी : श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर देवप्रयाग संगम व कोटेश्वर नदी में सुबह श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। शिवालयों में तड़के ही भीड़ लग गई। विशेषकर देवलसारी, कोटेश्वर, ओणेश्वर, बेलेश्वर व बूढ़ाकेदार में तो सुबह पांच बजे ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए पहुंच गए थे। देवलसारी, कोटेश्वर व बेलेश्वर में सुबह ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई और देर तक लाइन में खड़े रहकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जिला मुख्यालय स्थित त्रिवेद मंदिर व सत्येश्वर महादेव बौराड़ी में भी दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कोटेश्वर महादेव में भी सुबह से ही मंदिर परिसर में लाइन लग गई थी। जौनपुर के यमुना आश्रम बागी, कुड़ी पंतवाड़ी, थत्यूड़ के अलावा भिलंगना के नैलेश्वर आदि जगहों पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे।

उत्तरकाशी : तीसरे सोमवार के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर, मातली में कलपेश्वर मंदिर और जोशियाड़ा में कालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी ने बताया कि श्रावणमास में मंदिर में जलाभिषेक के लिए सैकड़ों तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

यूटीके-फोटो-1

फोटो - 2अगस्त- शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु।

chat bot
आपका साथी