कर्मियों ने डीएम को सौंपी जरूरतमंदों के लिए सामग्री

जागरण संवाददाता, पौड़ी: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे ने मौजूदा कोरोना संक्रमण पर प्रभा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:23 PM (IST)
कर्मियों ने डीएम को सौंपी जरूरतमंदों के लिए सामग्री
कर्मियों ने डीएम को सौंपी जरूरतमंदों के लिए सामग्री

जागरण संवाददाता, पौड़ी: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे ने मौजूदा कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम और आमजन की सुरक्षा के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। सोमवार को मोर्चे के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से भेंट की तथा उन्हें पांच हजार सैनिटाइजर, दो हजार मास्क समेत अन्य सामग्री सौंपी। कर्मचारियों की इस पहल की जिलाधिकारी ने भी काफी सराहना की।

बीते वर्ष भी कोरोना संक्रमण काल में पुरानी पेंशन बहाली मंच ने आपसी समन्वय बनाकर कई जरूरतमंदों की मदद की थी। इस बार भी हर रोज कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले और इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन का साथ देने के लिए मोर्चे ने व्यापक स्तर पर कार्ययोजना तैयार की है। सोमवार को मोर्चे के पदाधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से सैनिटाइजर, मास्क के अलावा एक हजार फेस शील्ड तथा बीस आक्सीमीटर जिलाधिकारी को सौंपे। यह सामग्री जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को मुहैया कराई जाएगी। इस दौरान मोर्चे के पदाधिकारियों का कहना था कि मौजूदा समय में जिस प्रकार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उसने सबकी चिता बढ़ा दी है। ऐसे में जरूरी है कि आमजन कोविड को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें। कहा कि मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के आह्वान पर आगे भी संयुक्त मोर्चे की ओर से शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों के लिए जो संभव हो सकेगा, सामग्री भेजी जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आगे से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सामग्री दूर गांव तक पहुंचाने को कहा। इस मौके पर संयुक्त मोर्चे के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, मंडलीय अध्यक्ष जयदीप रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. कमलेश मिश्रा, जनपदीय प्रभारी संजय नेगी, मंगल सिंह, प्रदीप सजवाण, दीपक नेगी, अजीत रावत आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी