शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन

जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अभी तक अधिकतर मामले शहरी क्षेत्र में अनुपालन नहीं हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:13 PM (IST)
शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन
शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन

जागरण संवाददाता, पौड़ी: जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अभी तक अधिकतर मामले शहरी क्षेत्रों में आने के बाद शहरी क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाते रहे। अब संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ने लगी है। कोट विकासखंड के थापली में कुछ दिन पूर्व एक साथ कई ग्रामीणों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब कल्जीखाल विकासखंड के टंगरोली गांव में 12 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन की ओर से गांव के चयनित भाग को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जनपद में 13 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। जहां सुरक्षा के लिहाज से बैरीकेडिग व अन्य व्यवस्थाएं भी कर दी गई हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कम ही देखने को मिले, लेकिन इस सब के बीच अब धीरे-धीरे ग्रामीण परिवेश वाले क्षेत्रों में भी संक्रमण के मामले काफी देखने को मिल रहे हैं। विकासखंड कल्जीखाल के पटटी पटवालस्यूं के टंगरोली गांव में 12 ग्रामीणों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर गांव के चयनित भाग को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि एक साथ 12 ग्रामीणों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुरक्षा के लिहाज से गांव के चयनित भाग को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कहा कि आदेशों का अनुपालन जन-सामान्य के जीवन रक्षा हेतु अनिवार्य है। उल्लंघन पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में राजस्व विभाग को संपर्क मार्गों पर बैरीकेडिग व खंड विकास अधिकारी को संपर्क में आए व्यक्तियों की निगरानी व नियमित रुप से जांच आख्या देने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी