उत्तराखंड में जल्द हो फिल्म बोर्ड का गठन : घन्ना

जागरण संवाददाता पौड़ी उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री घनानंद उफ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 05:34 PM (IST)
उत्तराखंड में जल्द हो फिल्म बोर्ड का गठन : घन्ना
उत्तराखंड में जल्द हो फिल्म बोर्ड का गठन : घन्ना

जागरण संवाददाता, पौड़ी : उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री घनानंद उर्फ घन्ना भाई ने राज्य में फिल्म बोर्ड के गठन की मांग सरकार से की है। कहा कि राज्य में फिल्मांकन की अपार संभावनाएं हैं बावजूद राज्य बनने के इतने सालों में किसी भी राजनीतिक दल की ओर से इस दिशा में प्रभावी कदम न उठाने पर यहां के फिल्मकारों, कलाकारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

प्रेस परिसर में पत्रकारों से बातचीत में हास्य कलाकार घन्ना भाई ने गढ़वाली फिल्मों के मशहूर निर्देशक गणेश वीरान द्वारा लंबे समय से राज्य में फिल्म बोर्ड के गठन को लेकर उठाई जा रही आवाज का समर्थन करते हुए कहा कि वे 1970 से कई गढ़वाली फिल्मों, सीरियल, एल्बम में कार्य करते आ रहे हैं। कहा कि उम्मीद थी कि राज्य बनने के फिल्म बोर्ड के गठन को लेकर राजनीतिक दल दिलचस्पी दिखाते हुए इस दिशा में प्रभावी कदम उठाएंगे लेकिन अभी तक निराशा ही हाथ लगी। हश्र यह हुआ कि राज्य में फिल्मांकन की अपार संभावनाओं के बाद यहां के फिल्मकारों, रंग कर्मियों, कलाकारों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। कहा कि 2022 में उन्हें भाजपा से पौड़ी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया तो उनके घोषणा पत्र में फिल्म बोर्ड का गठन प्रमुखता से रखा जाएगा। उन्होंने फिल्मकारों, कलाकारों की भावनाओं को देखते हुए सरकार से जल्द से जल्द राज्य में फिल्म बोर्ड के गठन की मांग भी की है। कहा कि इससे यहां फिल्म इंडस्ट्री एक उद्योग के रूप में राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

chat bot
आपका साथी