दिल्ली से लौटी महिला कोरोना संक्रमित

दिल्ली से डाडामंडी क्षेत्र स्थित अपने घर लौटी एक महिला में कोरोना संक्रमित हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 10:49 PM (IST)
दिल्ली से लौटी महिला  कोरोना संक्रमित
दिल्ली से लौटी महिला कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: दिल्ली से डाडामंडी क्षेत्र स्थित अपने घर लौटी एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला में कोरोना की पुष्टि के बाद परिवार के सात लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज सिसोदिया ने बताया कि बीती बीस जून को ग्राम सुंडल निवासी एक महिला अपने परिवार के साथ गांव पहुंची थी, जहां परिवार सहित उन्हें चौदह दिन क्षेत्र के विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया। बताया कि क्वारंटाइन अवधि के दौरान उनके कोरोना जांच सैंपल जांच को भेजे गए, जिसमें सोमवार सुबह संक्रमण की पुष्टि हुई। बताया कि क्वारंटाइन अवधि दो दिन पूर्व समाप्त हो गई, जिसके बाद महिला को परिवार सहित घर भेज दिया गया था। डॉ. सिसोदिया ने बताया कि अब महिला सहित परिवार के सभी सात सदस्यों को कोटद्वार स्थित कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी