गढ़वाल विवि में 31 जुलाई तक फिर वर्क फ्रॉम होम

अनलॉक-2 में भी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में लॉकडाउन रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:09 AM (IST)
गढ़वाल विवि में 31 जुलाई तक फिर वर्क फ्रॉम होम
गढ़वाल विवि में 31 जुलाई तक फिर वर्क फ्रॉम होम

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: अनलॉक-2 में भी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में लॉकडाउन रहेगा। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की गाइडलाइन पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली के जारी निर्देशों के अनुपालन में विश्वविद्यालय में आगामी 31 जुलाई तक लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी, जिसमें विश्वविद्यालय की सभी फैकल्टियां, शोधार्थी और विवि कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम की स्थिति में रहेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने शनिवार शाम को कार्यालय आदेश जारी किया है। आगामी 31 जुलाई तक फैकल्टियां, कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के स्टेशन भी नहीं छोड़ेंगे। अपने घरों पर ही रहकर कार्य करेंगे। जरूरत पड़ने पर उनके नियंत्रक अधिकारी उन्हें कार्यालय बुला सकते हैं। कार्यालय आने पर उन्हें संबंधित नियमों और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना पड़ेगा। कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने कहा कि ग्रुप ए और सेक्शन आफिसर से ऊपर के सभी विवि अधिकारी पूर्ववत की भांति कार्यालय आएंगे। कार्यालय समय प्रात: नौ से अपराह्न तीन बजे तक रहेगा। लॉकडाउन अवधि की तरह ही 31 जुलाई तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को विवि प्रशासनिक कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अनलॉक-1 की व्यवस्था हो जाने पर गढ़वाल केंद्रीय विवि का कामकाज पटरी पर लौटने लगा था। लेकिन अनलॉक टू से फिर पुरानी स्थिति आ गई है।

chat bot
आपका साथी