गौला नदी में फंसे युवकों को सात घंटे के रेक्स्यू अभियान के बाद सुरक्षित निकाला

देर शाम गौला नदी में अचानक छोड़े गए पानी के चलते गौला नदी के उस पार से बिन्दुखत्ता की ओर आ रहे दो युवक बीच नदी में फंस गये। जिसके बाद पुलिस द्वारा चलाये गए रेक्स्यू अभियान में रात डेढ़ बजे दोनो को सुरक्षित निकाल लिया गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 02:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 02:51 PM (IST)
गौला नदी में फंसे युवकों को सात घंटे के रेक्स्यू अभियान के बाद सुरक्षित निकाला
रात्रि करीब 1:30 बजे दोनों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

जागरण संवाददाता, लालकुआं : पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बरसात एवं गौला बैराज काठगोदाम से देर शाम गौला नदी में अचानक छोड़े गए पानी के चलते गौला नदी के उस पार से बिन्दुखत्ता की ओर आ रहे दो युवक बीच नदी में फंस गये। जिसके बाद पुलिस द्वारा चलाये गए रेक्स्यू अभियान में रात डेढ़ बजे दोनो को सुरक्षित निकाल लिया गया।

शुक्रवार की शाम को गौला नदी के पार से हेमंत भट्ट पुत्र श्री दुर्गा दत्त भट्ट व दीपक भट्ट पुत्र गोपाल दत्त भट्ट निवासी हल्दूचौड़ बिन्दुखत्ता की ओर को आ रहे थे। तभी काठगोदाम बैराज से अचानक पानी छोड़ देने के चलते गौला नदी के दोनों ओर पानी का तेज प्रवाह हो गया। जिसके चलते युवक बीच नदी में बने टापू में फस गए। नदी के आसपास टहल रहे युवकों को बीच नदी में फंसे दोनों युवक दिखाई दिए। मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा मामले की सूचना विधायक नवीन दुम्का व कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद विधायक व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के नेतृत्व में एसडीआरएफ व दमकल विभाग की टीम गोला नदी के इस पार इंदिरा नगर प्रथम क्षेत्र में पहुंच गई। लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण वृक्षों अभियान चलाया नहीं जा सका। जिसके बाद गोला बैराज काठगोदाम से पानी रोकने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों से संपर्क किया गया। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद फायरमैन जितेंद्र कुमार तथा जनता के एक व्यक्ति दीपक राणा पुत्र मान सिंह राणा निवासी गौला गेट लालकुआं को पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू हेतु नदी में उतारा गया। रात्रि करीब 1:30 बजे दोनों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जिसके बाद सब ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम में एसपी सिटी हल्द्वानी महोदय डॉ0 जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं महोदय प्रमोद कुमार साह, वरिष्ठ उपनिरिक्षक रोहताश सिंह सागर, आरक्षी सुरेश प्रसाद, आरक्षी तरुण मेहता, आरक्षी सुखजिंदर सिंह, उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, आरक्षी गंगा सिंह, आरक्षी खुशाल रावत लीडिंग फायरमैन राजेंद्र नाथ, जितेंद्र कुमार व तरुण मेहता मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी