किच्छा में हसली नदी में बह गया युवक, एनडीआरएफ की टीम पहुंची

कुंदन राम आयु 32 वर्ष पुत्र रमेश राम निवासी भनौली अल्मोड़ा हाल निवासी बंडीया किच्छा सिरोली कला स्थित कैंटीन में काम कर मंगलवार रात लगभग 10 बजे डयूटी कर लौट रहा था। हसली नदी कर पार उसका कमरा था। नदी पर बना पुल भी भारी बारिश की भेंट चढ़ गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:41 PM (IST)
किच्छा में हसली नदी में बह गया युवक, एनडीआरएफ की टीम पहुंची
बुधवार दोपहर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुच गयी।

जागरण संवाददाता, किच्छा : होटल में कार्यरत कर्मी मंगलवार रात घर लौटते समय हसली नदी में बह गया। देर रात उसका कुछ पता न चलने पर एनडीआरएफ की टीम उसका पता लगाने में जुट गई है।

कुंदन राम आयु 32 वर्ष पुत्र रमेश राम निवासी भनौली अल्मोड़ा हाल निवासी बंडीया किच्छा सिरोली कला स्थित कैंटीन में काम कर मंगलवार रात लगभग 10 बजे  डयूटी कर लौट रहा था। हसली नदी कर पार उसका कमरा था। हसली नदी पर बना पुल भी भारी बारिश की भेंट चढ़ गया था। जिसके चलते वह नदी पार करते समय बाह गया। हल्ला मचने पर प्रसाशन की टीम भी पहुची पर उसका कुछ पता नही चला। बुधवार दोपहर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुच गयी। दोपहर तक उसका कुछ पता नही चला।

शहर में कई वार्डों में बिजलीं सप्लाई शुरू

बीती सोमवार को भारी बारिश के बाद बाधित  बिजलीं सप्लाई बुधवार को शहर के कई हिस्सों में फिर से बहाल की गयो ।ऊर्जा निगम के अधिकारियों के अनुसार शहर के लगभग सभी सब स्टेशन से सप्लाई शुरू हो चुकी है।जिन सब स्टेशन में पानी की निकासी नही हो सकी वहां अभी सप्लाई शुरू होने में समय लगेगा।पानी सुखाए जाने के लिए ब्लोअर चलाये जा रहे हैं।दोपहर तक पूरे शहर में बिजलीं सप्लाई सुचारू होने की संभावना है। 

अधीक्षण अभियंता रुद्रपुर सर्किल नवीन मिश्रा ने बताया कि बीती रात कलक्ट्रेट, जजी परिसर में बिजलीं सप्लाई शुरू की जा चुकी है।कई वार्डों में अभी पानी का स्तर न घटने से सप्लाई देने में समय लगेगा। सुबह नवोदय सब स्टेशन के सात फीडर में से दो  फीडर से बिजलीं स्पैल5 शुरू करा दी गईं है।इसके साथ ही मटकोटा, जिला अस्पताल, भदईपुरा सब स्टेशन ,आवास विकास,एलआईसी फीडर से लगे वार्डों में सप्लाई शुरू की जा चुकी है। सर्किल आफिस मे पानी न निकल पाने से दोपहर तक सप्लाई शुरू होने की संभावना है। साथ ही रम्पुरा, जगतपुरा सहित मुखर्जी नगर,भूत बंगला में सप्लाई बाधित है।यहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जैसे ही स्थिति बेहतर नजर आएगी बिजलीं सप्लाई शुरू की जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी