एक और युवक बलियानाले की खाई में गिरा, रेस्‍क्‍यू कर निकाला गया

बलियानाला भूस्खलन के बाद जोखिम भरे कृष्णपुर के समीप पैदल मार्ग से जा रहा एक युवक खाई में गिर गया।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 06:54 PM (IST)
एक और युवक बलियानाले की खाई में गिरा, रेस्‍क्‍यू कर निकाला गया
एक और युवक बलियानाले की खाई में गिरा, रेस्‍क्‍यू कर निकाला गया

नैनीताल, जेएनएन : बलियानाला भूस्खलन के बाद जोखिम भरे कृष्णपुर के समीप पैदल मार्ग से जा रहा एक युवक शाम साढ़े पांच बजे खाई में गिर गया। सूचना पर एसओ राहुल राठी, आपदा प्रबंधन में दक्ष कांस्टेबल राकेश जोशी समेत अन्य के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेसक्यू अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक के गिरने की सूचना पर एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार कृष्ण चंद्र आर्य, सीओ विजय थापा, पटवारी अमित साह समेत अन्य भी पहुंच गए। एसओ राहुल राठी के अनुसार गंभीर रूप से घायल युवक को वीरभट्टी के रास्ते सड़क तक लाया गया। युवक का नाम राजवीर निवासी वीरभट्टी कृष्णपुर है।

तीन लोग जा रहे थे साथ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैदल रास्ते से तीन लोग जा रहे थे। दो लोग तो श्रमदान से बने सुरक्षित रास्ते से गए, लेकिन एक युवक भूस्खलन के बाद बची पगडंडी से चला तो एकाएक संतुलन बिगड़ने से खाई में जा गिरा। हादसे के बाद उसके दो साथी फरार हो गए। स्थानीय युवकों ने खाई में गंभीर रूप से जख्मी युवक की आवाज सुनीं तो वह खुद खाई में उतर गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस, फायर सर्विस के जवानों के करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका।

यह भी पढ़ें : बेटे ने पांच लाख डकारे, पिता दे रहा खुदकुशी कर फंसाने की धमकी

chat bot
आपका साथी