दो युवा बाइकर्स नौ दिनों में 4400 किमी बाइक चलाकर पहुंचे रामेश्‍वरम, ये है मकसद

एक भारत-मेरा भारत का संदेश लेकर हल्द्वानी के दो युवा बाइकर्स महज नौ दिनों में 4400 किलोमीटर की यात्रा कर तमिलनाडु के रामेश्वरम पहुंच गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 11:57 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 11:57 AM (IST)
दो युवा बाइकर्स नौ दिनों में 4400 किमी बाइक चलाकर पहुंचे रामेश्‍वरम, ये है मकसद
दो युवा बाइकर्स नौ दिनों में 4400 किमी बाइक चलाकर पहुंचे रामेश्‍वरम, ये है मकसद

हल्द्वानी, जेएनएन : एक भारत-मेरा भारत का संदेश लेकर हल्द्वानी के दो युवा बाइकर्स महज नौ दिनों में 4400 किलोमीटर की यात्रा कर तमिलनाडु के रामेश्वरम पहुंच गए हैं। अवनीश राजपाल और उनके साथी योगेश जोशी का यह रोमांचक सफर सात सितंबर को हल्द्वानी से शुरू हुआ था। 

इस बार मानसून दक्षिण भारत व मध्य भारत में कुछ देरी से चल रहा है। जिसके चलते यात्रा के दौरान उन्हें बारिश का भी सामना करना पड़ा। पानी से लबालब भरी सड़कें भी इन दोनों युवा बाइकर्स का हौसला नहीं डिगा सकी। अपने सफर में अवनीश व उनके साथी योगेश उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल होते हुए तमिलनाडु पहुंचे हैं। यात्रा के अनुभव साझा करते हुए योगेश ने बताया की सफर में कई जगहों पर उन्हें अलग बोली, भाषा का भी सामना करना पड़ा। अवनीश ने बताया कि इस यात्रा में उन्होंने भारत के छह ज्योतिर्लिंग मंदिर महाकाल उच्जैन, ओमकारेश्वर (मध्यप्रदेश), घृष्णेश्वर, त्रयंबकेश्वर व भीमाशंकर (महाराष्‍ट्र) एवं रामेश्वरम (तमिलनाडु) के अलावा साई समाधि स्थल शिरडी, शनि शिंगणापुर आदि के भी दर्शन किए। इससे पूर्व भी अवनीश विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण,  रक्तदान जागरुकता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे कई संदेश लेकर बाइक यात्राएं कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी