World Oral Health Day: वर्ल्‍ड ओरल हेल्थ डे पर स्लोगन ल‍िखकर जीत सकते हैं इनाम

स्वास्थ्य मंत्रालय राष्ट्रीय ओरल हेल्थ प्रोग्राम और एम्स नई दिल्ली के सेंटर आफ डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग की मदद से स्लोगन कांप्टीशन कराने जा रहा है। जिसके तहत वर्ल्‍ड ओरल हेल्थ की थीम पर आधारित स्लोगन बनाना होगा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:46 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:46 AM (IST)
World Oral Health Day: वर्ल्‍ड ओरल हेल्थ डे पर स्लोगन ल‍िखकर जीत सकते हैं इनाम
सबसे पहले https://www.mygov.in/task/slogan-writing-competition-world-oral-health-day/ पर जाना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : देशभर में 20 मार्च को वर्ल्‍ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाएगा। इस दौरान लोगों को मुंह की साफ-सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय राष्ट्रीय ओरल हेल्थ प्रोग्राम और एम्स नई दिल्ली के सेंटर आफ डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग की मदद से 'स्लोगन कांप्टीशन' कराने जा रहा है। जिसके तहत वर्ल्‍ड ओरल हेल्थ की थीम पर आधारित स्लोगन बनाना होगा। कांप्टीशन में भाग लेने के लिए 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी प्रविष्ठि दाखिल करनी होगी।

इस थीम पर बनाना होगा स्लोगन

वल्र्ड ओरल हेल्थ डे के स्लोगन कांप्टीशन की थीम 'बी प्राउड ऑफ यूअर माउथ' रखी गई है। इसी थीम पर आधारित स्लोगन बनाना होगा। एक प्रतिभागी केवल एक स्लोगन लिख सकता है। जिसकी भाषा हिंदी या अंग्रेजी में से कोई भी हो सकती है। इसमें किसी भी उम्र का व्यक्ति भाग ले सकता है।

केवल 20 शब्द का होगा स्लोगन

यदि आप भी स्लोगन कांप्टीशन में भाग लेने की सोच रहे हैं तो कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी। स्लोगन में केवल 20 शब्द ही होने चाहिए। प्रतिभागियों को स्लोगन पीडीएफ फार्मेट में अपलोड करना होगा।

यह होगा इनाम

प्रथम स्थान - 3000 रुपये

द्वितीय स्थान - 2000 रुपये

तृतीय स्थान - 1000 रुपये

ऐसे लें हिस्सा

स्लोगन कांप्टीशन में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले https://www.mygov.in/task/slogan-writing-competition-world-oral-health-day/ पर जाना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद प्रतिभागी को अपना स्लोगन माय जीओवी पोर्टल के कमेंट सेक्शन में अपलोड करना होगा। यदि आपको विजेता चुना जाता है तो आपको आइडी प्रूफ उपलब्ध करानी होगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी