उपनलकर्मियों ने 27वें दिन शुरू किया काम, कोविड समेत तमाम अन्य वार्डों में लगी ड्यूटी, मिली राहत

700 से अधिक कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन व नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था। बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए। इसकी वजह से अस्पताल में काम प्रभावित हो गया। प्रशासन की मान-मनौव्वल के बाद मंगलवार से काम पर लौट आए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:50 PM (IST)
उपनलकर्मियों ने 27वें दिन शुरू किया काम, कोविड समेत तमाम अन्य वार्डों में लगी ड्यूटी, मिली राहत
हालांकि कर्मचारियों को सुबह प्रवेश से पहले आधे घंटे तक गेट पर खड़ा रखा गया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनलकर्मचारियों ने मंगलवार को हड़ताल के 27वें दिन काम शुरू कर दिया है। इससे अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। हालांकि कर्मचारियों को सुबह प्रवेश से पहले आधे घंटे तक गेट पर खड़ा रखा गया।

एसटीएच के 700 से अधिक कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन व नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था। बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए। इसकी वजह से अस्पताल में काम प्रभावित हो गया। प्रशासन की मान-मनौव्वल के बाद मंगलवार से काम पर लौट आए थे। जैसे ही सुबह के लिए अस्पताल के गेट पर पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया। माफीनामा लिखने को कहा जाने लगा। हालांकि कुछ देर तक कर्मचारी खड़े रहे। बाद में उन्हें प्रवेश दिया गया।

कोरोना अपडेट

मंगलवार को संक्रमित- 258

कुल संक्रमित- 15989

स्वस्थ हुए - 95

कुल स्वस्थ - 13502

कुल सक्रिय - 2099

मंगलवार को मौत -  06

जिले में कुल मौत - 209

वैक्सीनेशन अपडेट

कुल वैक्सीनेशन

मंगलवार को- 50306

पहली डोज - 3632

दूसरी डोज - 1654

आज वैक्सीनेशन केंद्र - 50 केंद्र

(स्रोत- स्वास्थ्य विभाग)

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी