हीरानगर वार्ड से पीएनजी लाइन बिछाने का काम शुरू, मुख्य लाइन का काम शेष

शहर में मुख्य लाइन डालने का काम 60 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। मुख्य लाइन को रुद्रपुर से आने वाली लाइन से जोड़ा जाएगा। दूसरे चरण में कालोनियों में 32 मिमी व्यास की संपर्क लाइन डाली जानी है। शुक्रवार को हीरानगर से इसकी शुरुआत हो गई।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:55 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:55 AM (IST)
हीरानगर वार्ड से पीएनजी लाइन बिछाने का काम शुरू, मुख्य लाइन का काम शेष
1.10 करोड़ की लागत से पडऩे वाली लाइन से 50 घर जुड़ेंगे।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर में बिछ रही पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) लाइन का काम अब मुख्य लाइन से वार्डों तक पहुंच गया है। मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला, स्थानीय पार्षद मधुकर श्रोत्रिय, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल व ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के जीएम धर्मपाल गुप्ता ने शुक्रवार को कालोनियों में लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शहर में मुख्य लाइन डालने का काम 60 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। मुख्य लाइन को रुद्रपुर से आने वाली लाइन से जोड़ा जाएगा। दूसरे चरण में कालोनियों में 32 मिमी व्यास की संपर्क लाइन डाली जानी है। शुक्रवार को हीरानगर से इसकी शुरुआत हो गई। कंपनी के छह कांट्रेक्टर एक साथ काम आगे बढ़ाएंगे। परियोजना पूर्ण होने की समयावधि आठ वर्ष है। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही लाइन बिछती जाएगी, उन्हें शुरू करते रहेंगे। मेयर रौतेला ने कहा कि पीएनजी लाइन से शहर को किफायती दरों पर गैस उपलब्ध होगी। मेयर ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का आभार जताया। यहां कंपनी डीजीएम जीएचवी राव, प्रबंधक साघनिक मंडल आदि मौजूद रहे। 
संजय कालोनी में 1.10 करोड़ से पड़ेगी सीवर लाइन
अमृत योजना के पार्ट सात के तहत आवास विकास संजय कालोनी की तीन गलियों में पडऩे वाली सीवर लाइन का शुक्रवार को मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला व पार्षद धर्मवीर डेविड ने शुभारंभ किया। 1.10 करोड़ की लागत से पडऩे वाली लाइन से 50 घर जुड़ेंगे। यहां जल निगम के अधिशासी अभियंता एके कटारिया, वाइएस लस्पाल, अभिषेक गुसाई, चंद्र सिंह, भुवन भट्ट, भुवन जोशी, संजय दुम्का, मनोज कुमार, नीरज बिष्ट, विक्रम अधिकारी, नीरज बिष्ट आदि मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी