शिप्रा नदी पार करते हुए बही महिला, 16 घंटे बाद मिला शव

पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलधार बारिश से शिप्रा नदी फिर उफान पर आ गई। नदी में बही एक महिला का शव 16 घंटे बाद एक किमी दूर बरामद किया गया।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 04:10 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:48 AM (IST)
शिप्रा नदी पार करते हुए बही महिला, 16 घंटे बाद मिला शव
शिप्रा नदी पार करते हुए बही महिला, 16 घंटे बाद मिला शव
नैनीताल (जेएनएन) : पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलधार बारिश से शिप्रा नदी फिर उफान पर आ गई है। इस उफान को पार करते समय रविवार को एक महिला नदी के तेज बहाव में बह गई और उसकी मौत हो गई। उसका शव एक किलोमीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया। महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। मामला रातीघाट क्षेत्र का है। कफूल्टा (बेतालघाट ब्लॉक) निवासी जया भंडारी (27) पत्‍‌नी शिवराज सिंह भंडारी खत्याड़ी (अल्मोड़ा) मायके गई थी। रविवार की शाम वह अपनी ससुराल जाने के लिए रातीघाट में उतर गई। वहां से पैदल अपने गांव कफूल्टा जाने के लिए शिप्रा नदी की ओर बढ़ गई। बारिश की वजह से नदी का जल स्तर काफी बढ़ चुका था। बहते पानी के वेग को समझ पाने में जया असमर्थ रही और पार की कोशिश में तेज बहाव में बह गई। आसपास के कुछ ग्रामीणों ने उसे बहता देख लिया, लेकिन तेज बहाव में उसे बचाने के लिए कोई भी नदी में नहीं उतर सका। घटना की बात जब परिजनों को पता चली तो उन्होंने सोमवार को उसकी तलाश शुरू की। काफी देर तक खोजबीन के बाद उसका शव रामगाढ़ की ओर करीब एक किलोमीटर दूर प्रात: नौ बजे बरामद किया जा सका। दो मासूमों को नहीं मालूम मां नहीं रही मृतका की तीन वर्ष की बेटी तथा पाच वर्षीय बेटा है। पति शिवराज सिंह नैनीताल के एक होटल में कुक है। पत्नी की मौत से वह टूट सा गया। बच्चों को नहीं मालूम की मां अब इस दुनिया में नहीं रही। दोनों मां के आने की आस में बैठे रहे। घर में परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे लोगों की ओर एकटक देख रहे पर भीड़ क्यों जमा हो रही, इससे अंजान मां को पुकार रहे। इधर ग्रामीणों ने प्रशासन से गरीब परिवार को मुआवजे की गुजारिश की है। कब, कौन भंवर का शिकार = 10 जुलाई 2014 : मनोज गोस्वामी, मानपुर पश्चिम हल्द्वानी काकड़ीघाट में डूबा = 29 अप्रैल 2011 : निर्मल उप्रेती, चिलियानौला रानीखेत लोहाली में डूबा। = 2 जून 2012 : कमलेश बिष्ट, फॉरेस्ट कॉलोनी हल्द्वानी काकड़ीघाट में डूबा। = 13 जून 2012 : संदीप बिष्ट, पुलिस लाइन रुद्रपुर काकड़ीघाट में कालकलवित। = 16 अगस्त : मो. दानिश, संजय कॉलोनी हल्द्वानी काकडी़घाट में डूबा। = 19 अगस्त 2012 : चंपा देवी, निवासी पिथौरागढ़ जौरासी में डूबी। = 19 मई 2014 : हेमंत सुयाल, निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी जौरासी में नहाते वक्त की डूबा। (इसके अलावा 2013 से 17 तक मुक्तेश्वर निवासी ट्रक हेल्पर पुल के नीचे व हल्द्वानी निवासी वृद्ध काकड़ीघाट में कोसी नदी में डूबे थे। तो वहीं काकड़ीघाट में भीमताल के व्यापारी तथा भुजान में 15 वर्षीय बालक की भंवर में फंसकर मौत हो गई थी।)
chat bot
आपका साथी