अकेले ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को अब घबराने की जरूरत नहीं, होंगी महिला आरपीएफ

अब ट्रेनों में महिलाओं को अकेले सफर करने पर भी घबराने की जरूरत नहीं है। उनकी सुरक्षा के लिए ट्रेनों में महिला आरपीएफ कर्मी तैनात रहेंगी। रेलवे ने मेरी सहेली नाम से अभियान चलाकर महिला जवानों को सुरक्षा के साथ ही यात्रियों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:59 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:55 AM (IST)
अकेले ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को अब घबराने की जरूरत नहीं, होंगी महिला आरपीएफ
अकेले ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को अब घबराने की जरूरत नहीं, होंगी महिला आरपीएफ

हल्द्वानी, जेएनएन : अब ट्रेनों में महिलाओं को अकेले सफर करने पर भी घबराने की जरूरत नहीं है। उनकी सुरक्षा के लिए ट्रेनों में महिला आरपीएफ कर्मी तैनात रहेंगी। रेलवे ने मेरी सहेली नाम से अभियान चलाकर महिला जवानों को सुरक्षा के साथ ही यात्रियों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी है। सफर के दौरान आरपीएफ जवान निगरानी के साथ ही अकेली महिलाओं को चिह्नित कर निगरानी रखेंगी।

रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरतने के लिए मेरी सहेली अभियान की शुरुआत की है। जिसके बाद इज्जतनगर मंडल की ट्रेनों में भी महिला आरपीएफ जवानों की तैनाती कर दी गयी है। ये महिला जवान यात्रा शुरू होने वाले स्टेशन तक गंतव्य तक ट्रेनों में निगरानी रखेंगी। यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर 182 के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। यही नहीं अकेले सफर करने वाली महिलाओं को पहचान कर उनका कोच व सीट नंबर भी लेंगी। महिला के गंतव्य तक पहुंचने पर महिला यात्रियों की प्रतिक्रिया व सफर का फीड बैक भी आरपीएफ जवान लेंगी।

chat bot
आपका साथी