रामनगर में महिला ने खुद पर कैरोसीन डालकर लगा ली आग, इलाज के दौरान एसटीएच में तोड़ा दम

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की जलकर मौत हो गई। इलाज के दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में महिला ने दम तोड़ा ।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 12:53 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 12:53 PM (IST)
रामनगर में महिला ने खुद पर कैरोसीन डालकर लगा ली आग, इलाज के दौरान एसटीएच में तोड़ा दम
रामनगर में महिला ने खुद पर कैरोसीन डालकर लगा ली आग, इलाज के दौरान एसटीएच में तोड़ा दम

रामनगर, जेएनएन : रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की जलकर मौत हो गई। इलाज के दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में महिला ने दम तोड़ा । ग्राम शक्ति नगर निवासी गुड्डू की पत्नी बबली (32) ने मंगलवार की रात करीब 1:30 बजे अपने घर में अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली।

घटना के समय गुड्डू व उसके दो मासूम बच्चे भी घर में मौजूद थे। बबली के शरीर से उठ रही आग की लपटों को देखकर गुड्डू व बच्चों ने पत्नी को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद ग्राम प्रधान पति शकील अंसारी पड़ोसियों के साथ मौके पर पहुंचे।

 

उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद आग से गंभीर रूप से झुलसी बबली को उपचार के लिए तत्काल सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रात में ही परिजन महिला को उपचार के लिए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय लेकर पहुंचे।

बुधवार की सुबह बबली ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद कोतवाल रवि कुमार सैनी व एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। वहीं मृतक महिला की हल्द्वानी में पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही चल रही है। मामले में कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। महिला ने खुद को आग क्यों लगाया इस बारे में पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी