रुद्रपुर में बीमार महिला की संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रुद्रपुर में संदिग्ध हालात में सिंह कालोनी निवासी महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोरोना टेस्ट कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 12:56 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 12:56 PM (IST)
रुद्रपुर में बीमार महिला की संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
रुद्रपुर में बीमार महिला की संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रुद्रपुर, जेएनएन : रुद्रपुर में संदिग्ध हालात में सिंह कालोनी निवासी महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोरोना टेस्ट कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक सिंह कालोनी निवासी राजवीर सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। उनकी 38 वर्षीय पत्नी नूतन देवी की शनिवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई थी। इस पर राजवीर पत्नी नूतन को लेकर निजी अस्पताल पहुंचा। जहां से डाक्टर ने उसे अन्यत्र ले जाने की सलाह दी।

इसके बाद वह पत्नी को लेकर किच्छा रोड स्थित अस्पताल पहुंचा। वहां से भी चिकित्सकों ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा। जिसके बाद वह पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जिला अस्पताल में जांच में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बाद में कोतवाली पुलिस पहुंची और कोरोना टेस्ट कराया। कोरोना टेस्ट के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसएसआई भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि कोरोना टेस्ट कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि वह बीमार चल रही थी और उपचार चल रहा था।

chat bot
आपका साथी