काशीपुर में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दो आरोपित गिरफ्तार, नकदी और जुआ पर्ची बरामद

पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बुधवार शाम कांस्टेबल दीपक कठैत व गिरीश चंद्र गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला थाना साबिक इमली चौक पर कुछ लोग सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:23 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:23 AM (IST)
काशीपुर में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दो आरोपित गिरफ्तार, नकदी और जुआ पर्ची बरामद
काशीपुर में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दो आरोपित गिरफ्तार, नकदी और जुआ पर्ची बरामद

काशीपुर, जागरण संवाददाता : पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बुधवार शाम कांस्टेबल दीपक कठैत व गिरीश चंद्र गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला थाना साबिक इमली चौक पर कुछ लोग सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे हैं। मौके पर काफी भीड़ लगी हुई है। लाल-पीली व सफेद शर्ट वाले दो व्यक्ति सट्टे की पर्चियां लिख रहे हैं। पुलिस कर्मी मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंचे तो देखा कि वाकई सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया।

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शहजाद निवासी मोहल्ला अल्ली खां थाना कोतवाली बताया। उसके पास से पुलिस ने एक पेन, 3020 रुपये नकद व कुछ अन्य सामान बरामद किया। दूसरे आरोपित ने अपना नाम मोबीन निवासी मोहल्ला थाना साविक बताया। मोबीन के पास से पुलिस को 2730 रुपये व कुछ अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया। दोनों आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी