कलेक्‍ट्रेट, विकास भवन और समाज कल्‍याण में रखे जाएंगे व्‍हील चेयर

समाज कल्याण निदेशालय में निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 01:40 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 01:40 PM (IST)
कलेक्‍ट्रेट, विकास भवन और समाज कल्‍याण में रखे जाएंगे व्‍हील चेयर
कलेक्‍ट्रेट, विकास भवन और समाज कल्‍याण में रखे जाएंगे व्‍हील चेयर

हल्द्वानी, जेएनएन : समाज कल्याण निदेशालय में निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 में गौरा देवी कन्या धन योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत बजट आवंटन की स्थिति पर चर्चा की गई।

निदेशक ने कहा कि जिन पेंशन योजनाओं में अभी तक शत-प्रतिशत आधार फीडिंग नहीं हुई है उन्हें जल्द पूरा किया जाए। दिव्यांगों के लिए अब प्रत्येक जिलों के जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन एवं समाज कल्याण निदेशालय व कार्यलयों में व्हील चेयर रखी जाएंगी। जिससे दिव्यांगों को सुविधा होगी। साथ ही प्रत्येक जिलों से जिला स्तर पर वृद्धाश्रम स्थापित किए जाने के प्रस्ताव भी समाज कल्याण अधिकारियों से मांगे गए। समाज कल्याण निदेशालय से विधवाओं की पुत्रियों की शादी के लिए आवंटित धनराशि की स्थिति और जिलों से आई धनराशि की मांग पर भी विचार किया गया। मांग के हिसाब से जिलों को बजट अनुदान के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पहाड़ की शांत वादियों में बढ़ा रिश्तों के कत्ल का सिलसिला, तीन साल में 31 हत्याएं

chat bot
आपका साथी