कुमाऊं विवि राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की वेबसाइट लाच

कुलपति प्रो. एनके जोशी ने मंगलवार को कुमाऊं विवि राष्ट्रीय सेवा योजना की वेबसाइट लांच की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:40 PM (IST)
कुमाऊं विवि राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की वेबसाइट लाच
कुमाऊं विवि राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की वेबसाइट लाच

जासं, नैनीताल : कुलपति प्रो. एनके जोशी ने मंगलवार को कुमाऊं विवि राष्ट्रीय सेवा योजना की वेबसाइट लांच की। विवि प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. जोशी ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से छात्रों की समाजोपयोगी एवं प्रेरणादायक गतिविधियों का प्रचार-प्रसार होगा। वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थी ब्लड डोनेशन, फोरम संवेदना से भी जुडें़ेगे और स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएंगे।

कुलपति ने बताया कि सेवा योजना प्रकोष्ठ स्वैच्छिक रक्तदाताओं का डेटाबेस भी तैयार कर रहा है। शीघ्र ही वेबसाइट के माध्यम से प्रत्येक शहर के रक्तदाताओं की सूची भी उनके ब्लड ग्रु़प के अनुसार प्राप्त की जा सकेगी। इस अवसर पर डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. विजय कुमार, पूर्व समन्वयक प्रो. अतुल जोशी, समन्वयक एवं शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, केके पांडे आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी