आवास विकास और टीपीनगर नलकूप से जलापूर्ति आज से

जासं हल्द्वानी आवास विकास व टीपीनगर नलकूप पर निर्भर करीब 18 सौ परिवारों को गुरुवार से राहत मिलेगी। दोनों नलकूपों की मरम्मत का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:29 PM (IST)
आवास विकास और टीपीनगर नलकूप से जलापूर्ति आज से
आवास विकास और टीपीनगर नलकूप से जलापूर्ति आज से

जासं, हल्द्वानी : आवास विकास व टीपीनगर नलकूप पर निर्भर करीब 18 सौ परिवारों को गुरुवार से राहत मिलेगी। दोनों नलकूपों की मरम्मत का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। गुरुवार सुबह तक मरम्मत पूरी कर दोपहर से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। दोनों नलकूपों की मोटर फुंके एक सप्ताह हो चुका है। आवास विकास नलकूप से पूरा आवास विकास व टीपीनगर नलकूप से टीपीनगर के अलावा सुशीला तिवारी अस्पताल से कत्था फैक्ट्री तक और तल्ली हल्द्वानी का कुछ हिस्सा जुड़ा है। एक सप्ताह से दोनों क्षेत्रों में टैंकर भेजकर पानी की आपूर्ति की जा रही है। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोनों नलकूपों की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी