बोट हाउस क्लब की नौ सदस्यीय प्रबंध समिति के लिए पड़े वोट, मतदान फीसद रहा बेहद कम

बोट हाउस क्लब की नौ सदस्यीय प्रबंध समिति के लिए शनिवार को वोट डाले गए। मतदान देर रात तक चला। अब रविवार को सुबह 11 बजे मतगणना होगा। इससे पहले क्लब की वार्षिक साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें सदस्यों ने क्लब की व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत बताई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:47 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:47 AM (IST)
बोट हाउस क्लब की नौ सदस्यीय प्रबंध समिति के लिए पड़े वोट, मतदान फीसद रहा बेहद कम
बोट हाउस क्लब की नौ सदस्यीय प्रबंध समिति के लिए पड़े वोट, मतदान फीसद रहा बेहद कम

जागरण संवाददाता, नैनीताल : बोट हाउस क्लब की नौ सदस्यीय प्रबंध समिति के लिए शनिवार को वोट डाले गए। मतदान देर रात तक चला। अब रविवार को सुबह 11 बजे मतगणना होगा। इससे पहले क्लब की वार्षिक साधारण सभा की बैठक हुई, जिसमें सदस्यों ने क्लब की व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत बताई। एजीएम की बैठक में सचिव डीके शर्मा ने क्लब के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। बताया कि कोविड के कारण पिछले दो साल में क्लब की आय में अत्यधिक गिरावट हुई है। आधुनिकीकरण के काम प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यों के सकारात्मक सुझावों पर अमल किया जाएगा।

इस दौरान बताया गया कि क्लब की सदस्यता वर्तमान में तय सीमा के अंतर्गत है, लिहाजा नए सदस्य नहीं बनाए जाएंगे। नई कमेटी इस मामले में उचित निर्णय लेगी। इसके बाद मतदान शुरू हुआ। बोट हाउस क्लब के पास 3492 मतदाता हैं। इनमें से देर रात तक चली वोटिंग में 841 सदस्यों ने मतदान किया। एजीएम के दौरान क्लब के एसडीएम प्रतीक जैन, प्रशासनिक अधिकारी बीबी जोशी, वीर श्रीवास्तव, विपुल शर्मा, चंदन जोशी, अमरप्रीत सिंह, आस्था मजुमदार, भूपाल सिंह भाकुनी, समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

ये हैं चुनावी मैदान में

मुख्य चुनाव अधिकारी सैयद नदीम मून व चुनाव अधिकारी ललित शर्मा ने बताया कि नौ सदस्यीय कमेटी के लिए 17 सदस्य मैदान मेें हैं। इनमें अखिल कुमार साह, प्रो. अरुण शर्मा, अतुल साह, चौधरी धीर सिंह, डीके शर्मा, इंद्रपाल सिंह, जेएस सरना, जेके शर्मा, मोहन चंद्र पांडे, मुकुंद प्रसाद, नसीम खान, पंकज जायसवाल, राखी सिब्बल, रमेश सदाना, शोएब अहमद, विजय साह, विशाल विनायक शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी