नए मेडिकल कॉलेजों में वायरोलाजी लैब अनिवार्य, अल्मोड़ा, रुद्रपुर में लैब खुलने से मरीजों को मिलेगी राहत

राजकीय मेडिकल कालेजों को अब वायरोलाजी लैब भी खोलनी होगी। अभी तक इसकी अनिवार्यता नहीं थी। वअब न केवल पुराने मेडिकल कालेजों को बल्कि नए बन रहे मेडिकल कालेजों में भी लैब तैयार करनी जरूरी कर दी गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 08:11 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 08:11 AM (IST)
नए मेडिकल कॉलेजों में वायरोलाजी लैब अनिवार्य, अल्मोड़ा, रुद्रपुर में लैब खुलने से मरीजों को मिलेगी राहत
नए मेडिकल कॉलेजों में वायरोलाजी लैब अनिवार्य, अल्मोड़ा, रुद्रपुर में लैब खुलने से मरीजों को मिलेगी राहत

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : राजकीय मेडिकल कालेजों को अब वायरोलाजी लैब भी खोलनी होगी। अभी तक इसकी अनिवार्यता नहीं थी। वअब न केवल पुराने मेडिकल कालेजों को बल्कि नए बन रहे मेडिकल कालेजों में भी लैब तैयार करनी जरूरी कर दी गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। वायरोलाजी लैब के निर्माण व उपकरण में करीब तीन करोड़ का खर्च आता है। केंद्र सरकार भी इस लैब को बनाने में मदद करती है। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज ने लैब का निर्माण शुरू कर दिया है। वहीं, रुद्रपुर व पिथौरागढ़ में अभी इसके निर्माण को लेकर कवायद चल रही है।

पहाड़ व तराई में भी मरीजों को मिलेगी सुविधा

वायरोलाजी लैब में वायरस से संबंधित सभी तरह की जांचें हो सकेंगी। इस समय पूरे कुमाऊं में वायरोलाजी लैब की सुविधा केवल राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में है, लेकिन अब यह सुविधा अल्मोड़ा, रुद्रपुर व पिथौरागढ़ में मिलने लगेगी। यानी वायरस से संबंधित जांच की सुविधा हर कालेज में रहेगी।

क्या कहते हैं प्राचार्य

राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के प्राचार्य प्रो. आरजी नौटियाल ने बताया कि वायरोलाजी लैब बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उपकरण भी खरीद लिए गए हैं। इससे मेडिकल विद्यार्थियों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों को जांच की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। वहीं राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा का कहना है कि एनएमसी ने वायरोलाजी लैब को अनिवार्य कर दिया है। हमारे कालेज में पहले से ही लैब संचालित है। इसे अपग्रेड किया जा रहा है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी