खस्ताहाल सड़क के गड्ढों में बैठ कर ग्रामीणों ने की नारेबाजी, जल्द सुधार न होने पर जिला मुख्यालय कूच का ऐलान

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले चमडिया-छियोडी-लोहाली मोटर मार्ग पर गड्ढों में बैठ ग्रामीणों व वाहन चालको ने संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 04:42 PM (IST)
खस्ताहाल सड़क के गड्ढों में बैठ कर ग्रामीणों ने की नारेबाजी, जल्द सुधार न होने पर जिला मुख्यालय कूच का ऐलान
कई बाइक सवार रपटकर चोटिल भी हो चुके हैं।

संवाद सहयोगी, गरमपानी : गांव की खस्ताहाल सड़क पर फजीहत झेल रहे ग्रामीणों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले चमडिया-छियोडी-लोहाली मोटर मार्ग पर गड्ढों में बैठ ग्रामीणों व वाहन चालको ने संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय कूच किया जाएगा।

हाईवे से लोहाली, उल्गौर, धारी, ताडी़खेत, हरीनगर, हरतोला, थुवा ब्लाक, रुप सिंह धूरा, छियोडी आदि तमाम गांवों को जोड़ने वाला चमडिया- लोहाली- छियोडी़ मोटर मार्ग पर वाहन चालकों व ग्रामीणों ने मोटर मार्ग पर गड्ढों पर बैठ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की आवाज उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। सड़क दिनोंदिन खस्ताहाल होती जा रही है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। रोजाना ग्रामीण आवाजाही करते हैं। मरीजों को लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बाइक सवार रपटकर चोटिल भी हो चुके हैं। बावजूद कोई देखने सुनने वाला नहीं है।

ग्रामीणों ने गांव की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया नारेबाजी कर गुबार निकाला। वाहन चालकों ने कहा कि खस्ताहाल सड़क से वाहनों के रखरखाव में काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है जिससे लगातार नुकसान हो रहा है। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द मोटर मार्ग पर डामरीकरण व सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय कूच कर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इस दौरान किशन सिंह, हरीश गैडा़, प्रताप रावत, पंकज भट्ट, पंकज सिंह बिष्ट, जगदीश चंद्र, गोपाल राम, दिनेश चंद्र, दयाल राम, कमलेश कुमार, बालकृष्ण, किशोर कुमार आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी