स्‍वतंंत्रता द‍िवस पर विकास भगत को कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानि‍त

साई भक्ति संस्थान के अध्यक्ष व कालाढूंगी से विधायक प्रतिनिधि विकास भगत को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:01 PM (IST)
स्‍वतंंत्रता द‍िवस पर विकास भगत को कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानि‍त
स्‍वतंंत्रता द‍िवस पर विकास भगत को कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानि‍त

हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना काल में 102 दिन तक गरीब परिवारों को राशन, दवा व जरूरी सामान पहुंचाने के लिए साई भक्ति संस्थान के अध्यक्ष व कालाढूंगी से विधायक प्रतिनिधि विकास भगत को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। हल्द्वानी ब्लाक कार्यालय में झंडा रोहण के बाद यह कार्यक्रम हुआ। ब्लाक प्रमुख रूपा देवी के अलावा ज्येष्ठ व कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख भी कार्यक्रम में शामिल थे। कार्यक्रम में  कर्मचारी व कई अधिकारियों को भी कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया । बाल विकास परियोजना अधिकारी चम्पा कोठारी  को भी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

इससे पहले ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने झंडारोहण किया। प्रमुख ने स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक स्थल पर जाकर पुष्प अर्जित किया गया। विकासखंड हल्द्वानी में कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्याम सिंह नेगी ने किया। कार्यक्रम में जेष्ठ प्रमुख अमित नेगी, कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज रावत, लखविंदर सिंह लवी, प्रमोद बमीठा, अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक समिति महावीर सिंह, ब्लैक कमांडो पीआरडी दिवाकर रावत विकासखंड के अधिकारी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढें

 स्‍वतंत्रता द‍िवस पर पूूर्व व‍ित्र मंत्री स्‍व. प्रकाश पंत के आवास पहुंचे श‍िक्षा मंत्री अरविंद पांडे

chat bot
आपका साथी