विधानसभाध्‍यक्ष ने परिवार के साथ किए गर्जिया और हनुमान धाम के दर्शन

उत्तराखण्ड विधान सभाध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने सपरिवार गिरिजा देवी मंदिर व हनुमान धाम में पूजा-अर्चना की। विधानसभाध्‍यक्ष अग्रवाल कॉर्बेट पार्क भ्रमण करके लौट रहे थे। मंदिर के पुजारी दिनेश चंद्र पांडे एवम मोहन चन्द्र पांडे ने उन्हें पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:49 PM (IST)
विधानसभाध्‍यक्ष ने परिवार के साथ किए गर्जिया और हनुमान धाम के दर्शन
विधानसभाध्‍यक्ष ने परिवार के साथ किए गर्जिया और हनुमान धाम के दर्शन

रामनगर, जागरण संवाददाता : उत्तराखण्ड विधान सभाध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने सपरिवार गिरिजा देवी मंदिर व हनुमान धाम में पूजा-अर्चना की। विधानसभाध्‍यक्ष अग्रवाल कॉर्बेट पार्क भ्रमण करके लौट रहे थे। मंदिर के पुजारी दिनेश चंद्र पांडे एवम मोहन चन्द्र पांडे ने उन्हें पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई। पूजा के उपरांत पंडित मोहन चन्द्र पाड़े ने उन्हें मन्दिर के इतिहास के विषय मे विस्तार से जानकारी दी। विधान सभाद्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने अतीत की यादों को ताजा करते हुए कहा कि वह बहुत साल पहले यहां आए थे। 

मन्दिर के टीले में आई दरारों के बारे में उन्होंने बताया कि यह सारा मामला मेरे संज्ञान है। सरकार इसके संरक्षण की दिशा के प्रति पूरी तरह गम्भीर है। उनके साथ उनकी पत्नी, पुत्री, दामाद और पुत्र भी थे। पुजारी मोहन चंद्र पाड़े द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। उनकी पूजा अर्चना के दौरान सुरक्षा कारणों की वजह से अन्य श्रद्धालुओं को रोक दिया गया था। 

उनके जाने के बाद श्रद्धालुओ को प्रवेश दिया गया। इसके उपरांत वह छोई अंजनी ग्राम पहुँचे जहाँ उन्होंने मन्दिर में अंजनी पुत्र हनुमान जी के दर्शन किये। इसके बाद लोनिवि विश्राम गृह में भोजन करने के बाद वह लौट गए। उनकी अगवानी में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी,तहसीलदार पूनम पंत, राजस्व उपनिरिक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी