बाजपुर में खैर के 55 गिल्टों से लदा वाहन पकड़ा, तस्कर फरार

वन रेंजर रूप नारायण गौतम के अनुसार जांच-पड़ताल में सामने आया है कि वाहन को ग्राम मझराशीला गदरपुर निवासी शरीफ अहमद उर्फ बिल्लु पुत्र अब्दुल मलिक चला रहा था। जिससे इसे मुकदमे में नामजद करते हुए केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:22 PM (IST)
बाजपुर में खैर के 55 गिल्टों से लदा वाहन पकड़ा, तस्कर फरार
वन कर्मियों ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया।

संवाद सहयोगी, बाजपुर : वन विभाग की टीम ने खैर के 55 गिल्टों से लदे टाटा-407 वाहन पकड़ लिया, जबकि चालक टीम को चकमा देकर फरार हो गया। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की प्रभागीय वनाधिकारी डा.अभिलाषा सिंह एवं उपप्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया के निर्देशन में तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एसओजी प्रभारी बरहैनी वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम की अगुवाई में वन टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर केलाखेड़ा चौराहे के नजदीक टाटा-407 वाहन संख्या (यूपी22/टी1010) को रोकने का ईशारा किया तो वाहन चालक कुछ दूर पहले ही वाहन सड़क किनारे खड़ाकर जंगल की ओर भाग निकला।

वन कर्मियों ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया। वाहन की तलाशी के दौरान प्लास्टिक की क्रेटों के नीचे छिपाकर रखे खैर के 55 गिल्टे बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है। वन रेंजर रूप नारायण गौतम के अनुसार जांच-पड़ताल में सामने आया है कि वाहन को ग्राम मझराशीला गदरपुर निवासी शरीफ अहमद उर्फ बिल्लु पुत्र अब्दुल मलिक चला रहा था। जिससे इसे मुकदमे में नामजद करते हुए भारतीय वन अधिनियम-1927 की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। वन टीम में वन आरक्षी जयप्रकाश सिंह यादव, दीपक नेगी, दीपक चौहान, रोपण रक्षक नीरज रौतेला, मुकुल गोस्वामी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी