वैक्सीन खत्म होने पर रामनगर में टीकाकरण कार्य रुका, सोमवार को दोबारा वैक्सीनेशन की संभावना

वैक्सीन का रामनगर में संकट हो गया है। पांच सेंटरों में पूरी तरह वैक्सीन खत्म होने की वजह से टीकाकरण बंद हो गया है। वैक्सीन लगाने सेंटर पहुंचे लोगों को लाइन में खड़ी होने के बाद मायूस होकर लौटना पड़ा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:35 PM (IST)
वैक्सीन खत्म होने पर रामनगर में टीकाकरण कार्य रुका, सोमवार को दोबारा वैक्सीनेशन की संभावना
रामनगर के सभी सेंटरों में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाली वैक्सीन खत्म हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, रामनगर : कोविशील्ड वैक्सीन का रामनगर में संकट हो गया है। पांच सेंटरों में पूरी तरह वैक्सीन खत्म होने की वजह से टीकाकरण बंद हो गया है। वैक्सीन लगाने सेंटर पहुंचे लोगों को लाइन में खड़ी होने के बाद मायूस होकर लौटना पड़ा। राज्य को वैक्सीन मिलने के बाद ही रामनगर में भी वैक्सीन उपलब्ध हो पाएगी। 18 से ऊपर के लिए भी वैक्सीन खत्म हो चुकी है।

रामनगर में कोविशील्ड वैक्सीन लखनपुर स्कूल, नगर पालिका के अलावा मालधन, पीरूमदारा व कानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाई जा रही है। लोग काफी संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को लोग लखनपुर सेंटर में वैक्सीन के लिए पहुंचे थे। लेकिन उन्हें वैक्सीन खत्म होने की जानकारी देकर वापस लौटा दिया गया। यही हाल अन्य वैक्सीन सेंटरों का भी रहा। बताया जाता है कि रामनगर के सभी सेंटरों में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाली वैक्सीन खत्म हो चुकी है।

कोविड के नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कौशिक ने बताया जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है, अब उन्हें ही दी जाएगी। दूसरी डोज लगने का भी समय अब बढ़ा दिया गया है। उत्तराखंड को वैक्सीन शनिवार तक मिलनी थी। राज्य को वैक्सीन मिलने के बाद ही रामनगर में भी वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीन आज खत्म हो चुकी है। यदि रविवार को वैक्सीन मिलेगी तो सोमवार से लगाई जाएगी।वैक्सीन खत्म होने पर टीकाकरण कार्य रूका

पांच केंद्रों में 45 से ऊपर के लोगों को लग रही वैक्सीन खत्म

कोविशील्ड वैक्सीन का रामनगर में संकट हो गया है। पांच सेंटरों में पूरी तरह वैक्सीन खत्म होने की वजह से टीकाकरण बंद हो गया है। वैक्सीन लगाने सेंटर पहुंचे लोगों को लाइन में खड़ी होने के बाद मायूस होकर लौटना पड़ा। राज्य को वैक्सीन मिलने के बाद ही रामनगर में भी वैक्सीन उपलब्ध हो पाएगी। 18 से ऊपर के लिए भी वैक्सीन खत्म हो चुकी है।

रामनगर में कोविशील्ड वैक्सीन लखनपुर स्कूल, नगर पालिका के अलावा मालधन, पीरूमदारा व कानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाई जा रही है। लोग काफी संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को लोग लखनपुर सेंटर में वैक्सीन के लिए पहुंचे थे। लेकिन उन्हें वैक्सीन खत्म होने की जानकारी देकर वापस लौटा दिया गया। यही हाल अन्य वैक्सीन सेंटरों का भी रहा। बताया जाता है कि रामनगर के सभी सेंटरों में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाली वैक्सीन खत्म हो चुकी है।

कोविड के नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कौशिक ने बताया जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है, अब उन्हें ही दी जाएगी। दूसरी डोज लगने का भी समय अब बढ़ा दिया गया है। उत्तराखंड को वैक्सीन शनिवार तक मिलनी थी। राज्य को वैक्सीन मिलने के बाद ही रामनगर में भी वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीन आज खत्म हो चुकी है। यदि रविवार को वैक्सीन मिलेगी तो सोमवार से लगाई जाएगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी