नैनीताल में इन चार जगहों पर होगा वैक्सीनेशन, जानकारी के लिए कंट्रोल रूम में करें फोन, 16 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन

जिले में 40 कोल्ड चेन मेंटेन किए गए हैं। 12 जनवरी को दूसरी बार ड्राई रन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 16 जनवरी को चार स्पेशल केंद्रों में वैक्सीनेशन होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह जानकारी दी है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 07:01 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 07:21 AM (IST)
नैनीताल में इन चार जगहों पर होगा वैक्सीनेशन, जानकारी के लिए कंट्रोल रूम में करें फोन, 16 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन
पहले चरण में जिले में 9850 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीम जुट गई है। वैक्सीन रखने के लिए जिले को दो डीप फ्रीजर मिल चुके हैं। 13 आइएलआर (आइस लाइन रेफ्रीजरेटर) मंगाए गए हैं। वहीं जिले में 40 कोल्ड चेन मेंटेन किए गए हैं। 12 जनवरी को दूसरी बार ड्राई रन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 16 जनवरी को चार स्पेशल केंद्रों में वैक्सीनेशन होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि बिजली जाने के 24 घंटे बाद भी आइएलआर में वैक्सीन सुरक्षित रहती है। इसके बाद भी जरूरत पड़ी तो कोल्ड बाक्स में रखा जाएगा। जिले में वैक्सीन स्टोर भी हैं। रीजनल सेंटर रुद्रपुर से वैक्सीन इस सेंटर में आएगी। डा. जोशी ने बताया कि जिले में 40 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।

अब इन चार जगहों पर लगेगी वैक्सीन

सीएमओ ने बताया कि पहले पांच जगह तय थीं, लेकिन नए निर्देश के तहत 16 जनवरी को उद्घाटन के दिन जिले में चार जगह कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसमें महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पांडे महिला चिकित्सालय नैनीताल, मेडिकल कालेज हल्द्वानी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी शामिल है। फिलहाल टीका कितने लोगों को लगाया जाएगा? वैक्सीन कितनी मिलेगी? इसकी सूचना नहीं आई है। पहले चरण में जिले में 9850 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। सभी वैक्सीनेटरो को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

आज 35 केंद्रों पर होगा पूर्वाभ्यास

बेस अस्पताल में पत्रकार वार्ता करते हुए एडीएम एसएस जंगपांगी व सीएमओ डा. जोशी ने कहा कि मंगलवार 12 जनवरी को द्वितीय पूर्वाभ्यास के लिए जिले में 35 स्थान चयनित हैं। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोल्ड चेन व्यवस्था के साथ ही वैक्सीन को केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर ली गई है।

वैक्सीनेशन की जानकारी को कंट्रोल रूम में करें संपर्क

सीएमओ का कहना है कि वैक्सीनेशन से संबंधित सभी सूचनाओं के लिए कोविड कंट्रोल रूम हल्द्वानी में संपर्क किया जाएगा। इसके लिए  05946-281234, 250074, 250044 फोन नंबर तय हैं। एडीएम ने बताया कि वैक्सीनेशन की मानीटङ्क्षरग की पूरी जिम्मेदारी सीएमओ डा. जोशी व राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा को दी गई है।

डीएम ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

डीएम सविन बंसल ने आइआरटी (इंसीडेंट रिस्पांस टीम) को निर्देश दिए कि शासन व जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। वैक्सीनेशन केंद्रों पर तीन कक्षों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। केंद्रों में बायोमेडिकल वेस्ट बैग, विद्युत, पेयजल, शौचालय, हैंडवाश, रैंप, लैपटाप कंप्यूटर, इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक केंद्र में पूर्व से ही पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस व अन्य वाहनों की व्यवस्था की जाए। जोनल, सेक्टर मजिस्टे्रट फीडबैक प्राप्त करते हुए सूचनाएं एकत्र कर कोविड कंट्रोल रूम हल्द्वानी व जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र नैनीताल को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।

chat bot
आपका साथी