घर-घर जाकर लगाया गया गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टीका, दिव्यांग और बुजुर्गों को भी दी जा रही पहली डोज

लोहाघाट विकास खंड के कलचौड़ा कर्णकरायत सैशन साइट के फार्मासिस्ट सतीश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को कलीगांव में डोर टू डोर टीकाकरण अभियान चलाकर पहली डोज से छूटे सभी बुजुर्गों असक्त जनों गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को को टीके लगाए गए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:48 PM (IST)
घर-घर जाकर लगाया गया गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टीका, दिव्यांग और बुजुर्गों को भी दी जा रही पहली डोज
अभियान दो अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जिले में सोमवार से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का टीकाकरण अभियान शुृरू हो गया है। अभियान के तहत महिलाओं के अलावा बुजुर्ग एवं नि:शक्त जनों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई गई। फार्मासिस्ट और एएनएम वृहद टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। अभियान दो अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।

   लोहाघाट विकास खंड के कलचौड़ा कर्णकरायत सैशन साइट के फार्मासिस्ट सतीश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को कलीगांव में डोर टू डोर टीकाकरण अभियान चलाकर पहली डोज से छूटे सभी बुजुर्गों, असक्त जनों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को को टीके लगाए गए। टीम में एएनएम देवकी जोशी, डाटा इंट्री ऑपरेटर कीर्ति चंद्र ओली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता लुंठी, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चंद्र राय मौजूद थे। चम्पावत, पाटी एवं बाराकोट विकास खंडों के दूरस्त गांवों में भी गर्भवती, धात्री महिलाओं के अलावा पहली डोज से छूट गए लोगोंं को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

सीएमओ डा. आरपी खंडूरी ने बताया कि डोर टू डोर जा रही टीम को गांवों में किसी भी पात्र व्यक्ति को टीकाकरण से न छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें चम्पावत, लोहाघाट, पाटी एवं बारकोट विकास खंडों के चुनिंदा गांवों में 5592 महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। बताया कि संबंधित गांव में बुजुर्ग, दिव्यांग तथा टीकाकरण सेंटरों तक आने में असमर्थ अन्य सभी लोगों को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ टीका लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी